Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Election 2025 Arvind Kejriwals Big Claim About Victory In Delhi Elections He Fights A Lot But

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'वह बहुत लड़ते हैं, लेकिन…'

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से भी अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। जीत को लेकर केजरीवाल ने दिलाई ये बात याद पूर्वी दिल्ली के […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से भी अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी।

जीत को लेकर केजरीवाल ने दिलाई ये बात याद

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विकास कार्य ठप हैं, क्योंकि यहां से बीजेपी के विधायक हैं। केजरीवाल ने याद दिलाया कि 2015 में ‘आप’ ने 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी महज तीन सीटों पर सिमट गई थी। 2020 में भी ‘आप’ ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन विश्वास नगर सीट पर अब तक सफलता नहीं मिली। इस सीट पर 2013 से ही बीजेपी के ओ.पी. शर्मा विधायक हैं।

आपस में 3 मर्द कर रहे थे घिनौना काम, पत्नी ने देखा तो बेरहमी से कर डाली हत्या, शव को लपेटा कंबल में और फिर…

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal News: दिल्ली की सुरक्षा पर आम आदमी पार्टी का हमला, गृह मंत्री अमित शाह से पूछे ये सवाल

दिल्ली ने बहुत काम किया लेकिन…- अरविंद केजरीवाल 

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी कैमरे, और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी योजनाओं से उल्लेखनीय काम किया है। लेकिन विश्वास नगर में इनमें से कुछ भी लागू नहीं हो सका। उन्होंने कहा, “यहां बीजेपी के विधायक काम नहीं कराते, बल्कि लड़ाई-झगड़े में उलझे रहते हैं। अगर इस क्षेत्र के लोग बदलाव चाहते हैं, तो उन्हें ‘आप’ को वोट देना चाहिए।”

2025 में ‘आप’ की और बड़ी जीत का भरोसा

केजरीवाल ने कहा कि पूरे दिल्ली में माहौल ‘आप’ के पक्ष में है और इस बार पार्टी पिछली बार से भी अधिक सीटें जीत सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार चुनें जो क्षेत्र के विकास में योगदान दे सकें। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में प्रस्तावित हैं, और इस बार भी ‘आप’ का लक्ष्य राजधानी में अपनी पकड़ मजबूत करना है।

Road Accident: पीलीभीत में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! पेड़ से टकराई कार में सवार 6 लोगों की मौत

 

 

Tags:

aapBJPDelhi Assembly Election 2025Delhi Breaking newsDelhi Chunav 2025Delhi Latest Newsdelhi newsIndia newsindia news hindiOP Sharma
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue