Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Election Result 2025 Riots Place On Seats In 2020 Know How Voting On The Riot Affected Seats

2020 में जिन सीटों पर हुए दंगे, जानें दंगा प्रभावित सीटों पर कैसा रहा मतदान?

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा 2020 के चुनाव के बाद दिल्ली में दंगों ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान दिल्ली दंगों का असर कई इलाकों में भी देखने को मिला था। इन इलाकों को में कई दिनों तक तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटना देखने को […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा 2020 के चुनाव के बाद दिल्ली में दंगों ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान दिल्ली दंगों का असर कई इलाकों में भी देखने को मिला था। इन इलाकों को में कई दिनों तक तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटना देखने को मिलती रही। दिल्ली दंगों से दिल्ली की 6 विधानसभा सीटें प्रभावित हुईं। इस बार विधानसभा चुनाव में इन सभी 6 सीटों पर अच्छी वोटिंग हुई। यहां 60 से 70 फीसदी के बीच वोटिंग हुई। इन 6 सीटों में से इस बार 3 BJP और तीन AAP के खाते में आईं हैं।

कौन है वो सूत्रधार? जिसने हिला दी केजरीवाल की जड़ें, दिल्ली में 27 साल बाद खत्म किया भाजपा राज का सूखा

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

Delhi Assembly Election Result 2025

4 सीटों पर BJP की जीत

घोंडा में BJP की ओर से अजय महावर मैदान में उतरे थे। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के गौरव शर्मा से था। यहां अजय महावर 26,058 वोटों से जीते। करावल नगर में BJP ने कभी आम आदमी पार्टी के नेता रहे कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा था। कपिल मिश्रा ने यह सीट जीत ली है। उन्होंने AAP उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों के बड़े अंतर से हराया। मुस्तफाबाद में भी AAP हार गई है। BJP उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने यहां AAP उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया।

इन दो सीटों पर AAP आगे

बाबरपुर में गोपाल राय AAP के उम्मीदवार थे। उनका मुकाबला भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ से था। यहां गोपाल राय ने अनिल वशिष्ठ को 18,994 वोटों से हराया। गोकलपुर में भी AAP ने जीत दर्ज की। यहां भाजपा ने प्रवीण निमेश को मैदान में उतारा था, जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से सुरेंद्र कुमार उम्मीदवार थे। यहां सुरेंद्र कुमार करीब 8 हजार वोटों से जीते हैं। सीलमपुर में AAP के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने भारी अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने BJP उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा को 42,477 वोटों से हराया।

फ्लाइट के बीच सनक गया पैसेंजर का दिमाग, लात मार कर तोड़ दी खिड़की, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

दंगा प्रभावित सीटों पर कैसा रहा मतदान

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मुस्तफाबाद में 69 फीसदी, सीलमपुर में 68.70 फीसदी, गोकुलपुरी में 68.3 फीसदी, बाबरपुर में 66 फीसदी, घोंडा में 61.03 फीसदी और करावल नगर सीट पर 64.44 फीसदी मतदान हुआ है।

Tags:

Delhi Assembly Election Result 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue