Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Session Atishi Was Stopped 20 Kilometers Before Meeting The President Aap Said If This Is Not An Emergency Then

Delhi Assembly Session: 20 किलोमीटर पहले ही राष्ट्रपति से मिलने Atishi को रोका, AAP बोली- ये इमर्जेंसी नहीं तो….

आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इसे ‘इमरजेंसी’ करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में चूर हो गई है। उन्होंने कहा, "हमारे चारों ओर सीआरपीएफ का घेरा है, ऐसे में राष्ट्रपति से मिलना और भी जरूरी हो गया है। हमें राष्ट्रपति भवन से 20 किलोमीटर पहले ही रोक लिया गया है।

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी और अन्य 21 विधायकों के निलंबन का मुद्दा थमता नहीं दिख रहा है। आज आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन रास्ते में ही उन्हें दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने रोक लिया। यह घटना दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच घटी, जब आतिशी राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रही थीं।

आतिशी ने बीजेपी पर इमरजेंसी का आरोप लगाया

आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इसे ‘इमरजेंसी’ करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में चूर हो गई है। उन्होंने कहा, “हमारे चारों ओर सीआरपीएफ का घेरा है, ऐसे में राष्ट्रपति से मिलना और भी जरूरी हो गया है। हमें राष्ट्रपति भवन से 20 किलोमीटर पहले ही रोक लिया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि देश बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान से चलता है, न कि बीजेपी की तानाशाही से।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

Delhi Assembly Session

Virat Kohli की फोटो पर क्यों गुस्से से तिलमिला गईं प्रीति जिंटा? कही ऐसी बात, भड़क गए फैंस

AAP का बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और बीजेपी पर हमला बोला। पार्टी ने लिखा, “बीजेपी ने सत्ता के नशे में चूर होकर आतिशी और आम आदमी पार्टी के विधायकों को सड़कों पर रोक दिया। दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर गुंडागर्दी कर रही है। यह अघोषित आपातकाल नहीं तो और क्या है?” AAP ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।

जींद पशु डेयरी संचालक से ऐसे हड़प लिए 35 लाख, जानकर आप रहेंगे हैरान, आठ पर मामला दर्ज

Tags:

Delhi Assembly Session
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue