Hindi News / Delhi / Delhi Atishi Became The Leader Of Opposition In Delhi Assembly Decision Taken In The Meeting Of The Legislative Party

Delhi: आतिशी बनीं दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया।

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया। थोड़ी देर में आतिशी के नाम की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र के एजेंडे को लेकर भी चर्चा की गई है।

 आतिशी को मिली जिम्मेदारी

आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी। वह कालका जी सीट से विधायक हैं और पिछली AAP सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल चुकी हैं। उनके कार्यकाल को पार्टी में सराहा गया, और यही कारण है कि बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव सामने आया।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

Delhi

अचानक सैकड़ों लोगों के ऊपर गिर गई शॉपिंग मॉल की छत, मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश

महिला नेतृत्व के रूप में पार्टी को मिला एक नया चेहरा

आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बचाने में सफलता हासिल की, जबकि पार्टी के कई बड़े नेता जैसे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज हार गए थे। पार्टी में मजबूत महिला चेहरा होने के नाते उनकी भूमिका और जिम्मेदारी को बढ़ाया गया। बैठक के बाद AAP प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें आतिशी के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

24000 करोड़ के मालिक की बेटी को जेल में बिताने पड़े 2 हफ्ते, बाहर आकर सुनाई रूह कंपा देने वाली खौफनाक कहानी, कहा- नहाने और शौचालय…

Tags:

Delhi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue