Hindi News / Delhi / Delhi Bjp Meeting Bjp Legislative Party Meeting Tomorrow In Delhi Arvinder Singh Lovely Got This Big Responsibility

दिल्ली में कल बीजेपी विधायक दल की बैठक, अरविंदर सिंह लवली को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

India News (इंडिया न्यूज)Delhi BJP Meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Delhi BJP Meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे क्योंकि सदन की कार्यवाही में कैग की रिपोर्ट भी रखी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि 24 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की कार्यवाही पर चर्चा के लिए रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को सदन में पिछली सरकार की 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को विधानसभा सत्र का एजेंडा जारी कर दिया गया है।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

Trending News: हिन्दू आस्था से खिलवाड़…क्यों OYO के विज्ञापन पर मचा भयानक हड़कंप? खून खौला देगी सच्चाई

पहले दिन विधायक लेंगे शपथ और अध्यक्ष का चुनाव

पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। सदन को चलाने के लिए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। विधानसभा की ओर से जारी एजेंडे के मुताबिक पहले दिन 24 फरवरी को विधायक शपथ लेंगे और प्रोटेम स्पीकर अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे।

कैग रिपोर्ट कब पेश होगी?

दूसरे दिन 25 फरवरी को एलजी नवगठित सरकार को उसके पहले सत्र में संबोधित करेंगे। उसके बाद सदन में लंबित 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। सूत्रों की मानें तो इसमें आबकारी नीति, स्कूल, सड़क निर्माण समेत कई रिपोर्ट पेश की जाएंगी। इसके बाद आखिरी दिन एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

शादीशुदा महिला का पड़ोसी पर आया दिल, बात बिगड़ी तो पहुंची कोर्ट, MP हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Tags:

Delhi Assembly SessionDelhi BJP Meetingdelhi news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue