Hindi News / Delhi / Delhi Bmw Road Accident Bmw Car Lost Balance In Delhi Smashed Into Divider

Delhi BMW Road Accident: दिल्ली में BMW कार ने खोया संतुलन, डिवाइडर में घुसकर हुई चकनाचूर

India News (इंडिया न्यूज),Delhi BMW Road Accident: दिल्ली में गुरुवार को तेज रफ्तार का खतरनाक मंजर देखने को मिला जब एक बीएमडब्ल्यू कार ने अपना संतुलन खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यह हादसा दोपहर 3 बजे दिल्ली गेट इलाके में हुआ, जो आईपी एस्टेट थाने के पास स्थित है। […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi BMW Road Accident: दिल्ली में गुरुवार को तेज रफ्तार का खतरनाक मंजर देखने को मिला जब एक बीएमडब्ल्यू कार ने अपना संतुलन खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यह हादसा दोपहर 3 बजे दिल्ली गेट इलाके में हुआ, जो आईपी एस्टेट थाने के पास स्थित है। घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है।

बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रहा था शख्स

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी को सुखविंदर सिंह नामक व्यक्ति चला रहा था। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डिवाइडर पर लगी रेलिंग गाड़ी के बोनट में घुस गई। कार लक्ष्मी नगर के निवासी मिंटू सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। सुखविंदर ने पुलिस को बताया कि वह एक बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। हादसा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ, जिससे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

Delhi Weather News Today: दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी तूफान, अचानक छाएगी अंधेरी, मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी

Delhi BMW Road Accident

Delhi Election 2025: BJP पर गंभीर आरोप, केजरीवाल का दावा- चुनाव आयोग में डाली गईं वोट…’, जारी किया ये आंकड़ा

तेज रफ्तार के कारण नहीं थम रहा हादसा

दिल्ली पुलिस सड़क हादसों को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहर में जगह-जगह स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे ऐसी घटनाओं में कमी आई है। इसके अलावा, तेज रफ्तार गाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाकर भारी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं। बावजूद इसके, तेज रफ्तार के कारण हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना न केवल वाहन के लिए नुकसानदायक है, बल्कि यह आसपास के लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।

Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ में जल निगम, नगरीय के 3 अस्थाई और नैनी, झूंसी के स्थाई एसटीपी करेंगे स्लज ट्रीटमेंट

 

Tags:

BMWDelhi BMW Car AccidentDelhi BMW Car Road Accident NewsDelhi Breaking newsDelhi Latest NewsDelhi Policedelhi road accidentIndia newsindia news hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue