India News (इंडिया न्यूज), Delhi CBI Action: नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक विशेष अभियान के तहत वन्यजीव तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 3 फरवरी 2025 को हुई इस कार्रवाई में चार शिकारियों को गिरफ्तार किया गया, जो तेंदुए और अन्य संरक्षित वन्यजीवों की खाल व अंगों की तस्करी में शामिल थे। यह ऑपरेशन CBI की वाइल्डलाइफ क्राइम यूनिट और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
2 तेंदुए की खाल
9 तेंदुए के दांत
25 तेंदुए के पंजे
3 तेंदुए के जबड़े के टुकड़े
3 ऊंट की खाल
1 पैंगोलिन की चमड़ी
Delhi CBI Action
इस मामले में तीन आरोपियों—पीरदास, वजीरा, और राम दयाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चौथे आरोपी रोहतास को कालका रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों में से एक पहले भी नेपाल पुलिस द्वारा वन्यजीव तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
CBI ने आरोपियों के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कानून वन्यजीवों की अवैध शिकार और तस्करी को रोकने के लिए सख्त प्रावधान करता है। जिन सामग्रियों को जब्त किया गया है, वे इस कानून के शेड्यूल-I के तहत आती हैं, जिसके तहत दोषियों को कठोर सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है।
इस मामले में CBI गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन वन्यजीवों का शिकार कहां हुआ, इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है, और इनकी तस्करी किन जगहों पर की जा रही थी। यह मामला वन्यजीव संरक्षण की दृष्टि से बेहद गंभीर है और इसके तार अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
बाबा महाकाल के आंगन में फाग उत्सव की धूम, गुलाल आरती से हुई शुरुआत, देशभर से श्रद्धालु पहुंचे उज्जैन