Hindi News / Delhi / Delhi Crime News Big Success Of Delhi Police 2 Criminals Who Committed Murder During Lok Sabha Elections Arrested

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हुए सनसनीखेज हत्याकांड में फरार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के ईस्ट वर्धमान जिले में हुई हत्या से जुड़ी है, जिसमें बमबारी और फायरिंग कर एक […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हुए सनसनीखेज हत्याकांड में फरार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के ईस्ट वर्धमान जिले में हुई हत्या से जुड़ी है, जिसमें बमबारी और फायरिंग कर एक राजनीतिक दल के पूर्व सदस्य की हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नुरशेद शेख (37) और असरफ शेख (40) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले हैं।

बमबारी और गोलियों से मची थी दहशत

यह मामला 12 मई 2024 का है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के केतुग्राम थाना क्षेत्र में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व कार्यकर्ता मिंटू शेख अपने साथी मिशिर शेख उर्फ नजरुल इस्लाम के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे, तभी घात लगाकर उन पर हमला किया गया। हमलावरों ने उन पर बम फेंके और गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हमले में मिंटू शेख को बेरहमी से चाकू भी मारा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद किसी तरह बच निकला।

CM Rekha ने दिल्ली के छात्रों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब Exam में इस्तेमाल कर पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खुशी से झूम उठे छात्र

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

जारी हुई रेलवे RPF कांस्टेबल परीक्षा की डेट, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड?

लंबे समय से फरार थे आरोपी

इस हत्या के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कुल 16 आरोपी इस हत्याकांड में शामिल थे, जिनमें से 6 पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि 10 अब तक फरार थे। इनमें नुरशेद शेख और असरफ शेख को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को 18 फरवरी 2025 को गुप्त सूचना मिली कि इस हत्याकांड से जुड़े कुछ आरोपी राष्ट्रीय राजधानी में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही एसीपी नरेश सोलंकी के निर्देशन में इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी माध्यमों से आरोपियों के मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रैक की और गुप्त सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन चलाया।

अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी

आखिरकार, पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनों ने मिंटू शेख की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश किया और इस कार्रवाई की जानकारी आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दी है।

महाकुंभ जा रही पप्पू यादव की भतीजी की सड़क हादसे में मौत, फफक-फफक कर रोए पूर्णिया सांसद

Tags:

Delhi Crimedelhi newsDelhi Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue