Hindi News / Delhi / Delhi Election 2025 Political Conflict Between Bjp And Aap Intensifies In Delhi Virendra Sachdeva Said This About Arvind Kejriwal

Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP और AAP के बीच सियासी तकरार तेज, अरविंद केजरीवाल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के साथ मिलीभगत कर जनता को ठग रही है।

डिस्कॉम विवाद बना सियासी हथियार

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिजली सब्सिडी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी सत्ता में आने पर सब्सिडी बंद नहीं करेगी, बल्कि इसे मध्यम वर्ग के लिए और अधिक व्यापक बनाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने बीएसईएस जैसी कंपनियों के साथ सांठगांठ कर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है। साथ ही, उन्होंने वादा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो डिस्कॉम के खातों की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Nagar Nigam: दिल्ली में जीवीपी खत्म करने की मुहिम तेज, मेयर ने दिए सख्त निर्देश

अडानी को लेकर आपत्तिजनक बयान

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब अडानी ग्रुप को लेकर झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2015 तक बीएसईएस के हर खाते में घोटाला दिखाने वाले केजरीवाल आज उसी कंपनी के पक्ष में खड़े हैं। सचदेवा ने यह भी कहा कि फरवरी 2025 में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने वादा किया कि बीजेपी के सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, दोनों दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना है। बीजेपी और आप के इस टकराव ने दिल्ली की सियासत को और गर्म कर दिया है।

Delhi Nagar Nigam: दिल्ली में जीवीपी खत्म करने की मुहिम तेज, मेयर ने दिए सख्त निर्देश

Tags:

aapArvind KejriwalBJPDelhi Breaking newsDelhi ElectionDelhi Election 2025Delhi Latest Newsdelhi newsDelhi politicsIndia newsindia news hindiVirendra Sachdeva
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue