India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं, जिससे पार्टी में हलचल तेज हो गई है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं, जहां पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
दूसरी ओर, कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पार्टी महज एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी मां और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे हैं। यह मुलाकात चुनावी नतीजों के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है।
दिल्ली चुनाव नतीजों में बड़े दिग्गजों के बीच मची हलचल
Delhi Election Results updates: योगेंद्र चंदौलिया बोले- केजरीवाल वापस जेल जायेगे Jihar Jail। News
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 60.54% वोटिंग दर्ज की गई थी। मतगणना को लेकर राजधानी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां 19 मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। हर केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां तैनात की गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। एग्जिट पोल्स ने पहले ही बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई थी और अब शुरुआती रुझान भी उसी ओर इशारा कर रहे हैं। अगर अंतिम नतीजे भी ऐसे ही रहे, तो यह 27 साल बाद होगा जब बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि मतगणना पूरी होने के बाद क्या समीकरण बनते हैं और राजनीतिक दल आगे की क्या रणनीति अपनाते हैं।
Milkipur by-election Result 2025: BJP की बढ़त कायम, 9वें राउंड में सपा से 25,453 वोटों से आगे