होम / Delhi Liquor Scam: अब AAP मंत्री अतिशी पर कार्रवाही करेगी ED! मनी लांड्रिंग मामले पर किया था ये दावा

Delhi Liquor Scam: अब AAP मंत्री अतिशी पर कार्रवाही करेगी ED! मनी लांड्रिंग मामले पर किया था ये दावा

Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 6, 2024, 1:17 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निर्देशालय ( ईडी ) ने मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी से संबंधित करीबियों के आवास पर छापेमारी की। जिसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने ईडी पर कई आरोप लगाए हैं। अब आतिशी के इन आरोप पर ईडी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही पर विचार कर रही है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

वहीं ईडी से रेड के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आतिशी के अनुसार, वो आज ईडी पर एक बड़ा खुलासा करने वाली थी। जिससे डर कर ईडी ने ये छापेमारी की है। उन्होंने दावा कि ईडी दिल्ली आबकारी मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही है।

आम आदमी पार्टी का बड़ा दावा

मंत्री आतिशी ने आबकारी नीति मामले में गवाहों की गवाही लेते समय के CCTV से छेड़छाड़ करने का दावा किया है। आतिशी का कहा कि किसी भी जांच एजेंसी को अपनी पूछताछ कैमरे के सामने करनी होती है। ऑडियो और वीडियो फुटेज नहीं होंगे तो ये सबूत नहीं बचेगा।  किसी गवाह को डराया गया या धमकाया गया।  जो गवाह ने बयान लिखवाया, वही है या बदला गया।

इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि ED  सीसीटीवी की वीडियो से ऑडियो हटाकर कोर्ट में दे रही है और गवाहों को सरकारी गवाह बनाकर केस बना रही। उन्होंने कहा, “ऑडियो डिलीट करके ईडी क्या छिपाना और किसे बचाना चाहती है, जो डेढ़ साल के ऑडियो डिलीट किए। कोर्ट के सामने डेढ़ साल की डिटेल्स रखिए और बताईए कि जितने सवाल और जवाब रिकॉर्ड किए हैं तो उसके ऑडियो सामने रखिए। अगर वो ऑडियो सामने नहीं रख पाती है तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।”

ईडी को लेकर कही ये बात

आतिशी ने कहा कि पिछले 2 साल से AAP नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं। इस तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर किसी के घर छापेमारी होती है, किसी को समन मिलता है और किसी को गिरफ्तार किया जाता है।”  उन्होंने कहा कि दो सालों में सैकड़ों छापेमारी के बाद भी ईडी एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई है और कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट उनसे बार-बार सबूत की मांग करती है।

यह भी पढ़ेंः-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Andhra Pradesh: ‘चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण घोषणापत्र पर पीएम मोदी क्यों नहीं?’ जगन रेड्डी ने कसा तंज -India News
Vote Jihad Remark Row: सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मंडराया संकट, वोट जिहाद विवाद को लेकर मामला दर्ज -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘जब तक मैं जिंदा हूं मुस्लिमों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं’, पीएम मोदी का बड़ा बयान -India News
Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 5 मई को अयोध्या में कर सकते हैं रोड शो, बीजेपी को होगा बड़ा फायदा -India News
Haryana Board 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News
AC की हवा में हमेशा रहने वाले हो जाएं सावधान, ये बड़े रोग का हो सकता है खतरा-Indianews
Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न मामले में SIT ने प्रज्वल और उसके पिता को किया तलब, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश- Indianews
ADVERTISEMENT