संबंधित खबरें
'वहां केजरीवाल जीत जाएंगे…', दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा दावा
दिल्ली चुनाव से पहले बढ़ा AAP का कुनबा, पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने समर्थकों के साथ पार्टी में की वापसी
रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'अपने गालों पर बात …'
Delhi Election 2025: TMC और सपा ने दिखाया AAP को समर्थन! अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार
Delhi Election: अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस आई एक्शन में! पढ़िए यहां
शादी से परेशान होकर एक और पति ने ली खुद की जान! मुखर्जी नगर में वकील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Nagar Nigam: दिल्ली नगर निगम ने कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) को खत्म करने की मुहिम तेज कर दी है। मेयर महेश कुमार ने बुधवार को 5 प्रमुख जोन—नजफगढ़, सिविल लाइंस, केशवपुरम, रोहिणी और नरेला के उपायुक्तों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज, सफाई अधीक्षक और एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जीवीपी खत्म करने में आ रही चुनौतियों पर चर्चा और उनके समाधान पर काम करना था।
मेयर महेश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कचरा फेंकने वालों पर सख्ती बरती जाए और चालान जारी किए जाएं। उन्होंने हटाए गए जीवीपी स्थलों का सौंदर्यीकरण करने, डस्टबिन लगाने और जगह को शीट से घेरने के निर्देश भी दिए। मेयर ने कहा कि इन बिंदुओं की सतत निगरानी ऐप के माध्यम से की जा रही है और जल्द ही सभी जीवीपी खत्म करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।
नागरिक सहभागिता से स्वच्छता अभियान को मिलेगा बल
बैठक के दौरान क्षेत्रवार जीवीपी बिंदुओं की स्थिति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई। मेयर ने यह भी निर्देश दिया कि हर सुबह और शाम सफाई के बाद जीवीपी की फोटो साझा की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सतत निगरानी, ईमानदार प्रयास और नागरिकों की भागीदारी से ही यह अभियान सफल हो सकता है। डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज ने इस पहल को दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में एक व्यापक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में चिन्हित जीवीपी को खत्म कर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्लीवासियों के सहयोग से स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.