Hindi News / Delhi / Delhi News Health Minister Saurav Bhardwajs Attack On Lieutenant Governor

Delhi News: स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज का उपराज्यपाल पर हमला, कही ये बातें

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच क्लेश खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आयदिन एक दूसरे पर आरोप की खबर सामने आ ही रहती है। जिसके बाद एक बार फिर केजरीवाल सराकर के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच क्लेश खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आयदिन एक दूसरे पर आरोप की खबर सामने आ ही रहती है। जिसके बाद एक बार फिर केजरीवाल सराकर के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि, उपराज्यपाल यदि दिल्लीवालों के स्वास्थ्य को लेकर इतने ही चिंतित हैं तो उन्हें उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टरों का वेतन रोका। कंप्यूटरीकृत ओपीडी काउंटर अचानक बंद किया। गरीब मरीजों के लिए मुफ्त प्रयोगशाला सेवाएं बंद करने की साजिश रची। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सौरभ भारद्वाज का आरोप

इसके साथ हीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, उपराज्यपाल SMHA में अपने विवेक के अनुसार सदस्यों की सिफारिश करना चाहते हैं। यही वास्तविक कारण है कि एलजी SMHA में विशेषज्ञों को सदस्य के रूप में नामित नहीं किए जाने से इतने नाखुश हैं। इसके अलावा एलजी इसलिए भी नाखुश हैं क्योंकि मैंने प्रगति मैदान में भारत मंडपम में जलभराव की समस्या को उठाया। जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को कोई धन मुहैया नहीं कराया।

Delhi Weather Today: दिल्ली में आग उगलेगा सूरज, कई इलाकों में गरम लू से होगा बुरा हाल, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

Delhi News

एलजी ने जारी किया आदेश

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, एलजी ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द एसएमएचए में सेवानिवृत मनोचिकित्सक, एक मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर, एक मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता, एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक, एक मानसिक स्वास्थ्य नर्स, दो मानसिक रोगियों का प्रतिनिधित्व करने वाले, दो ऐसे मरीजों की देखभाल करने का प्रतिनिधित्व करने वाले, दो व्यक्ति गैर सरकारी संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वालों को शामिल किया जाए। यह सभी मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों को सेवाएं प्रदान करने का अनुभव रखते हो।

ये भी पढ़े

Tags:

Arvind KejriwalDelhi governmentDelhi LG VK saxenaDelhi NCR Hindi SamachaDelhi NCR News in HindiLatest Delhi NCR News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue