India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में आम आदमी पार्टी के ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा, “याद है ना सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए 9 दिनों तक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, तीनों लोग धरने पर बैठे रहे। वह सीसीटीवी कैमरा किसके काम आया? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी यहाँ आईं थी दिल्ली में। वह मार्केटिंग कर रही थी। तभी उसका बैग चोरी हो गया।’
संजय सिंह ने आगे कहा, ‘पुलिस चोर को नहीं ढूंढ पाई। यह प्रधानमंत्री की भतीजी का मामला था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा लगवाया गया सीसीटीवी खंगालो, उसमें चोर पकड़ा जाएगा। अरे प्रधानमंत्री जी, जो सीसीटीवी कैमरे लगता हैं, जब मोहल्ला क्लीनिक बनता हैं, बसों में मार्शल लगाए जाते हैं, ये जो मुफ्त बिजली मिलता है, मुफ्त पानी का लाभ दिया जाता है। ये स्कीम दिल्ली के तीन करोड़ लोगों के लिए है। उसमें बीजेपी वाले हैं, कांग्रेस वाले भी हैं। मेरा आग्रह है कि इन कामों का विरोध मत करो। जेल, मुकदमों और लाठियों से केजरीवाल रुकने वाला नहीं है और न ही केजरीवाल की सेना रुकने वाली है। भाजपा वालों, मार्शल हटाकर महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ मत करो।
Delhi News: संजय सिंह
याद है न @ArvindKejriwal जी दिल्ली में CCTV कैमरा लगवाने के लिए 9 दिन तक धरने पर बैठे थे।
वो कैमरा प्रधानमंत्री के भतीजी का बैग चुराने वाले चोर को पकड़ने में काम आया।
बस मार्शल हटवाकर महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ मत करो BJP वालों।
केजरीवाल के योजनाओं का लाभ BJP CONG सबको मिलता… pic.twitter.com/Berg9X7hwY— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 6, 2024
बता दें इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बस मार्शलों का मुद्दा उठाया और कहा कि मैं आ गया हूं। मैं सबकी नौकरी वापस दिलाऊंगा, उनकी तनख्वाह वापस दिलाऊंगा।