Hindi News / Delhi / Delhi Police Delhi Police Got A Big Success Masks Removed From The Faces Of 8 More Bangladeshis From Rangpuri

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! रंगपुरी से 8 और बांग्लादेशियों के चेहरे से हटा नकाब

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के साउथ वेस्ट क्षेत्र के रंगपुरी इलाके से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इन सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेज दिया है। Bihar Crime: […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के साउथ वेस्ट क्षेत्र के रंगपुरी इलाके से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इन सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेज दिया है।

Bihar Crime: “छेड़खानी का विरोध करने पर की पिटाई”, नवादा में बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी खबर

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

Masks removed from the faces of 8 more Bangladeshis from Rangpuri

जानिए पूरा मामला

ऐसे में, इन प्रवासियों की पहचान जहांगीर, उसकी पत्नी परीना बेगम और उनके छह बच्चों के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के अनुसार, ये सभी जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के सहारे भारत में प्रवेश करके दिल्ली में बस गए थे। पूछताछ के दौरान जहांगीर ने बताया कि वह मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश का निवासी है। इसके साथ-साथ पुलिस ने कहा कि ये लोग अपनी पहचान छिपाकर रंगपुरी इलाके में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि, जांच में पता चला कि उन्होंने स्थानीय स्तर पर अपनी पहचान को छिपाने के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज तैयार नहीं कराए थे। पुलिस ने बताया कि इन प्रवासियों ने जंगल और ट्रेन के रास्तों का इस्तेमाल करते हुए अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया।

दिल्ली पुलिस का अभियान जारी

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस का यह अभियान अवैध प्रवासियों को चिन्हित करके उन्हें वापस उनके देश भेजने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इससे पहले भी कई बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था, जो अवैध रूप से दिल्ली और अन्य राज्यों में रह रहे थे। फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा, ताकि अवैध प्रवासियों पर नियंत्रण किया जा सके। पुलिस का यह कदम न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम है, बल्कि सुरक्षा के नजरिए से भी जरूरी है।

Samrat Chaudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर हुआ खराब, सड़क मार्ग से पटना पहुंचे

Tags:

Delhi Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue