Hindi News / Delhi / Delhi Weather Update The Effect Of Cold Has Reduced Due To Strong Sunlight Has The End Of Winter Begun The Weather Took A Turn

तेज धूप से ठंड का असर हुआ कम, क्या शुरू हुआ सर्दी का अंत! मौसम ने ली करवट

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने के कारण जनवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास हो रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन यह सर्दी का अंत नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में मौसम […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने के कारण जनवरी के महीने में ही गर्मी का अहसास हो रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन यह सर्दी का अंत नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट लेगा और ठंड फिर से बढ़ेगी।

 

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

Delhi Weather Update

बारिश और ठंडी हवाओं का पूर्वानुमान

 

आज रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा। 22 जनवरी की शाम से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। साथ ही, तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी। बारिश देर तक होने के कारण तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

दिन के तापमान में आया उछाल, MP में घने कोहरे के साथ हल्की बूंदाबादी का असर

 

तापमान में गिरावट और कोहरे का असर

 

मौसम विभाग ने 22 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। यह कोहरा शाम, रात और सुबह के समय रहेगा। हालांकि, 23 जनवरी को कोहरा कम होगा, लेकिन बारिश के कारण ठंड में इजाफा होगा। अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ेगी।

 

26 जनवरी तक ठंड जारी

 

बारिश और बादलों के कारण 26 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में ठंडक बनी रहेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का असर साफ दिखाई देगा। दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

 

सर्दी का यू-टर्न

 

इस बदलाव के बाद ठंडक एक बार फिर जोर पकड़ लेगी। लोगों को धूप के दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल और सावधानी बरतना जरूरी होगा।

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में खिली धूप

Tags:

delhi weather update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue