संबंधित खबरें
Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर जारी! AQI में मामूली सुधार, पढ़ें रिपोर्ट
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि
कांग्रेस को लगा झटका, यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई बड़े नेता का AAP में शामिल, CM अतिशी बोलीं- 'काम से..'
'फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… जनता तय करेगी', दिल्ली चुनाव को लेकर हो गया बड़ा ऐलान
'8 फरवरी को…', चुनावी बिगुल बजने के बाद जोश में दिखे मनोज तिवारी, कर दिया ये बड़ा दावा
AIMIM ने जारी की उम्मीदवार की लिस्ट, दिल्ली दंगों के आरोपियों के नाम भी आए सामने
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार को सर्दी ने अपने तेवर दिखाए, जब इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान पहली बार 10 डिग्री से नीचे गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। राजधानी में सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है, जबकि दिन में मौसम साफ रह सकता है।
सर्दी के साथ प्रदूषण ने भी दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार को 348 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है। बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका और शादीपुर जैसे इलाकों में स्थिति और भी गंभीर रही, जहां AQI 400 के पार पहुंच गया। लोधी रोड और डीयू नॉर्थ कैंपस जैसे इलाकों में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां AQI 300 के भीतर रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 से 3 दिसंबर तक सुबह मध्यम कोहरा छा सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 4 और 5 दिसंबर को भी हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में संभावित बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
इस साल नवंबर पिछले पांच सालों में सबसे गर्म रहा। हालांकि, 25 नवंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। 29 नवंबर को तापमान पहली बार 10 डिग्री से नीचे पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
MP Weather Update: ठंड ने दिखाया असर, ठिठुरन के साथ तापमान में तेजी से गिरावत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.