इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Gautam Gambhir On Delhi Riots : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना को दुखद बताते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय है. ऐसा करने वाले न दिल्लीवासी कहलाने लायक हैं और न यहाँ रहने के. मैं सभी से अपील करना चाहता हूँ की शांति बनाए रखें. दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी!
![]()
Gautam Gambhir On Delhi Riots
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 16, 2022
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शनिवार रात को ट्वीट कर कहा कि हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय है। ऐसा करने वाले न दिल्लीवासी कहलाने लायक हैं और न यहां रहने के। मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखें। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने ट्वीट कर लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुःखद है। किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें। दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें।