ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Greater Noida: डायरिया का प्रकोप, 1500 से अधिक लोग बीमार, 50 अस्पताल में भर्ती

Greater Noida: डायरिया का प्रकोप, 1500 से अधिक लोग बीमार, 50 अस्पताल में भर्ती

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 4, 2024, 12:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Greater Noida: डायरिया का प्रकोप, 1500 से अधिक लोग बीमार, 50 अस्पताल में भर्ती

Greater Noida

India News (इंडिया न्यूज),Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-2 सोसाइटी में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। करीब 3000 परिवारों वाली इस सोसाइटी में 1500 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं, जिनमें से 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अधिकतर बीमारियों का शिकार बच्चे हो रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में सप्लाई हो रहा पानी दूषित है, जिसकी वजह से उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।

सफाई के बाद बिगड़ी हालत

पिछले सप्ताह सोसाइटी में पानी की टंकियों की सफाई की गई थी, जिसके बाद से ही लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई। रविवार से यह स्थिति और गंभीर हो गई, जिससे सोमवार तक 50 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए। मंगलवार सुबह बिसरख स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल की टीम ने सोसाइटी में पहुंचकर एक शिविर लगाया, जहां 350 निवासियों का इलाज किया गया। इसके बाद शाम को दो निजी अस्पतालों की टीमों ने भी शिविर लगाकर 200 लोगों की जांच की।

दूषित पानी के नमूनों की जांच

सोसाइटी में मलेरिया विभाग, भूगर्भ जल विभाग और यूपीपीसीबी की टीमें पहुंचीं और पानी के नमूनों की जांच की। अंडरग्राउंड वाटर टैंक में काई जमने की वजह से दूषित पानी की आशंका जताई जा रही है। निवासियों ने बताया कि पानी में कीड़े निकल रहे हैं, जिससे उनका रोष और बढ़ गया है।

लार्वा मिलने पर जुर्माना

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सोसाइटी के बेसमेंट में मच्छरों का लार्वा मिलने पर बिल्डर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोसाइटी के निवासियों में बीमारी का डर बना हुआ है और वे उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

निगरानी और उपचार जारी

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थिति पर निगरानी रखते हुए शिविरों के माध्यम से निवासियों को दवाइयां वितरित की हैं। पानी के दूषित होने की संभावना के चलते नमूनों की जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Vande Bharat Sleeper Train: मुंबई-दिल्ली के बीच 12 घंटे में सफर, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण

MCD Card Committee Election: आज होंगे दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव, LG ने तय किए पीठासीन अधिकारी

Tags:

Delhi-NCR Newsgreater noidaIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT