India News (इंडिया न्यूज), Gangster Joginder Gyong: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग को गिरफ्तार कर लिया है। जोगिंदर गिओंग लंबे समय से फिलीपींस में छिपा हुआ था और वहीं से अपने अपराध नेटवर्क को चला रहा था। जानकारी के अनुसार, कई महीनों की निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर *दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
ठाकरे-शिंदे आएंगे एक साथ? शिंदे गुट के मंत्री ने कह दी ऐसी बात, देवेंद्र फडणवीस के उड़ गए होश
Gangster Joginder Gyong
बता दें, गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग पर 15 आपराधिक मामलों में दोष सिद्ध हो चुका है, जिनमें 5 हत्याएं भी शामिल हैं। ऐसे में, वह वर्षों से फरार था और विदेश से ही अपनी गैंग को संचालित कर रहा था। बता दें, उसकी गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था की बड़ी सफलता* माना जा रहा है, जिससे उसके अपराध नेटवर्क को कमजोर किया जा सकेगा। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा* ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि *”यह दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF का संयुक्त अभियान था। हमने जोगिंदर गिओंग को फिलीपींस से निर्वासित कराकर भारत लाया है।”*
जानकारी के अनुसार, पुलिस का मानना है कि गिओंग की गिरफ्तारी से उसके गैंग का नेटवर्क कमजोर होगा* और आगे की कार्रवाई भी जल्द होगी। इस गिरफ्तारी से गैंगस्टर गिरोहों पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि उसके अन्य सहयोगियों पर भी शिकंजा कसा जा सके।
मिट जाएंगे सारे पाप, नसिब होगा स्वर्ग, अमृत स्नान क्यों होता है इतना खास, महत्व जान होंगे हैरान!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.