India News (इंडिया न्यूज़),Manjinder Singh Sirsa: दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ाने के लिए खरीदे गए 1,40,000 सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर बीजेपी के 8 विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में नहीं लगाया गया।
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे राजनीतिक भेदभाव करार देते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को जनता की सुरक्षा से ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता थी। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पिछली सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 कैमरे लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन विपक्षी विधायकों के इलाकों में इन कैमरों को लगाने से रोक दिया गया। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा और दिल्ली की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया।
Manjinder Singh Sirsa: मंत्री मनजिंदर सिरसा का बड़ा आरोप
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा योजना शुरू से ही विवादों में घिरी रही है। कई बार आरोप लगे हैं कि कैमरों की गुणवत्ता खराब है, कई जगहों पर कैमरे काम नहीं कर रहे, जबकि कई इलाकों में अब तक कैमरे लगाए ही नहीं गए। इससे पहले भी बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि विपक्ष ने उस वक्त भी सवाल उठाए थे कि अगर इतने कैमरे खरीदे गए थे, तो उन्हें हर विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से क्यों नहीं लगाया गया? अब बीजेपी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए।
महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ते अपराध को लेकर दिल्ली में पहले भी कई सवाल उठाए जाते रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि पिछली सरकार ने सुरक्षा को नजरअंदाज कर सिर्फ अपनी राजनीति को प्राथमिकता दी। अब देखना होगा कि इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से क्या सफाई दी जाती है और क्या इस मामले की जांच होगी?
UP पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म, मार्च में आएगा 60,244 अभ्यर्थियों के किस्मत का फैसला