Sameer Wankhede summoned to Delhi
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
क्रूज ड्रग्स केस में जब से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी जांच तेज की है, तभी से Sameer Wankhede पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे। वहीं अब उनके खिलाफ भी इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। समीर वानखेडे को दिल्ली तलब कर लिया गया है। विभाग के चीफ विजिलेंस आफिसर वानखेडे के खिलाफ जांच करेंगे। वहीं प्रभाकर के हलफनामे पर मुंबई पुलिस भी एक्सटॉर्शन के मामले में जांच शुरू कर सकती है।
वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए के लेनदेन का आरोप है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और एजेंसी के चीफ विजिलेंस आॅफिसर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि वह खुद वानखेड़े के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहें है।
Sameer Wankhede summoned to Delhi
Sameer Wankhede के खिलाफ जांच शुरू होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि आर्यन केस की जांच अब कौन करेगा? जब इस बारे में एजेंसी के चीफ विजिलेंस आॅफिसर ज्ञानेश्वर सिंह से पूछा गया कि क्या समीर वानखेड़े अभी भी अपने पद पर बने रहेंगें तो ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने अभी-अभी जांच शुरू की है। इसलिए इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने एफिडेविट के जरिए सोशल मीडिया पर कुछ तथ्य सार्वजनिक किए थे, जिसके बाद महानिदेशक NCB ने विजिलेंस को जांच मार्क की है।
Also Read : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार
इससे पहले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने स्पेशल NDPSकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी और कहा कि क्रूज ड्रग्स केस में उन्हें और उनके परिवार को निशाने पर लिया जा रहा है। समीर वानखेड़े ने कहा कि वह किसी भी आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी बहन और स्वर्गवासी मां को क्यों टारगेट किया जा रहा है।