India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: शादी में दहेज, अफेयर या अन्य विवादों के चलते रिश्ते टूटने की खबरें आम हैं, लेकिन दिल्ली में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दूल्हे के डांस करने की वजह से शादी टूट गई। जानकारी के अनुसार, दूल्हे ने बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने पर डांस किया, जो दुल्हन के पिता को पसंद नहीं आया और उन्होंने शादी तोड़ दी।
डायबिटीज ने जाम कर दिया है शरीर, इस हिस्से पर कर लिया है कबजा, कर लें ये उपाय छुमंतर होगा दर्द!
Delhi News
रिपोर्ट के मुताबिक, बारात जब विवाह स्थल पर पहुंची, तो दूल्हे के दोस्तों ने उसे डांस करने के लिए उकसाया। ऐसे में, इसी दौरान “चोली के पीछे क्या है” बता दें,गाना बजा और दूल्हा खुद को रोक नहीं पाया। वह जोश में आकर डांस करने लगा, साथ ही जहां मेहमान इसे चियर कर रहे थे, वहीं लड़की के पिता को यह बेहद आपत्तिजनक लगा। बताया गया है की, दुल्हन के पिता ने तुरंत शादी रोक दी और कहा कि दूल्हे का व्यवहार अनुचित था, जिससे उनके परिवार की मान्यताओं को ठेस पहुंची है। इसके अलावा, दुल्हन अपने पिता से शादी जारी रखने की गुहार लगाती रही, लेकिन उन्होंने फैसला नहीं बदला।
ऐसे में, दूल्हे ने कहा कि वह मस्ती में डांस कर रहा था और इसमें कुछ गलत नहीं था। उसने लड़की के पिता को *समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे। आखिरकार, बारात को बिना शादी के लौटना पड़ा। यह घटना दिखाती है कि परिवार की सोच और परंपराओं के चलते कभी-कभी बड़े फैसले लिए जाते हैं, जो किसी के जीवन को गहरा प्रभाव दे सकते हैं। क्या एक गाने पर डांस करना शादी तोड़ने की वजह हो सकता है? यह सवाल समाज में सोचने के लिए मजबूर कर देता है।
नहर विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, 1 महीने में ही सड़कों पर दिखे गड्ढे; लोगों ने ये अपील
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.