Hindi News / Delhi / Shraddha Walker 26 Living In A Live In Relationship Has Been Murdered Her Live In Partner Crossed All Limits Of Barbarity And Killed Shraddha Walker

लिव-इन पार्टनर बना कातिल, शव के 35 टुकड़े कर 18 दिन तक लगाता रहा ठिकाने

दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपके होश उड़ देगा. लिव-इन रिलेशनशिप में रहें रही 26 साल की श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई है. उसके लिव-इन पार्टनर ने हैवानियत की सारी हादे पार कर श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतर दिया। बता दें कि श्रद्धा वाकर की हत्या कर […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपके होश उड़ देगा. लिव-इन रिलेशनशिप में रहें रही 26 साल की श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई है. उसके लिव-इन पार्टनर ने हैवानियत की सारी हादे पार कर श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतर दिया। बता दें कि श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शव को गायब करने का आरोप उसके बॉयफेंड आफताब अमीन पूनावाला पर लगा है। पुलिस का कहना है कि बॉयफेंड आफताब अमीन ने श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए जिसके बाद सभी टुकड़ों को फ्रिज में रख 18 दिन तक दिल्ली के अलग अलग इलाके में फेंकता रहा. पुलिस ने आफताब अमीन को गिरफ्तार कर लिया है।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

26 साल की श्रद्धा वाकर मुंबई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में कॉल सेंटर में काम करती थी. वहीं श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाक़ात हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो घरवालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस विरोध के बाद श्रद्धा और आफताब ने अचानक मुम्बई को छोड़ दिया था. दोनों दिल्ली आ गए. दिल्ली में महरौली के छतरपुर इलाके में दोनों रहने लगे. घर वालों ने जब श्रद्धा के कॉल किया तो उसका फोन नम्बर बन्द आने लगा.

आफताब ने क्यों उठाया ये हैवानियत भरा कदम

पुलिस की पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी. इसी पर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. जिसके बाद बीते 18 मई को झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी.बाद में युवती के शव को चापड़ से कई टुकड़ों में काटा और फिर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में फेंक दिया. उसने यह भी कबूला कि वह 18 दिन तक शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर जाकर फेंकता रहा. उसने शव को रखने के लिए एक बड़ा फ्रिज भी लेकर रखा था।

श्रद्धा के पिता ने पुलिस को दी जानकारी

श्रद्धा वाकर के पिता ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं. काफी टाइम से घर वाले श्रद्धा को संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन श्रद्धा का फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद युवती के पिता 8 नवंबर को छतरपुर स्थित श्रद्धा के फ्लैट पर पहुंच गए, जहां बेटी श्रद्धा किराये पर रहती फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा देख . पिता ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी और फिर बीते शनिवार पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:

arrestedDelhiDelhi CrimeLive-in relationshipMurder
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue