Hindi News / Delhi / Weather Changed In Delhi Ncr Rain Accompanied By Thunder And Lightning Protection Of Breath From Pollution Still Intact

दिल्ली- NCR में बदला मौसम, गरज चमक के साथ बरसीं पानी की बौछारें, सांस पर प्रदूषण का पहरा अब भी बरकरार

India News (इंडिया न्यूज),Delhi weather news: दिल्ली-NCR में मौसम लुका-छिपी का खेल खेल रहा है। नोएडा में गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। दिल्ली एनसीआर के आसमान में हल्के बादलों की छिटपुट मौजूदगी […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi weather news: दिल्ली-NCR में मौसम लुका-छिपी का खेल खेल रहा है। नोएडा में गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। दिल्ली एनसीआर के आसमान में हल्के बादलों की छिटपुट मौजूदगी देखी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की से छिटपुट बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने जानकारी दी कि 9 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कमी आएगी। इस सप्ताह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत चल रही महातैयारी, कुंभ क्षेत्र में बनाए जा रहे डेढ़ लाख शौचालय; 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ

IMD ने क्या कहा?

मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि 8 और 9 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ सकता है। 9 दिसंबर के बाद तापमान में कमी आएगी और शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है। सबसे पहले राजस्थान और उसके बाद पंजाब और हरियाणा में शीतलहर देखने को मिलेगी। 9 से 14 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति रहेगी, जबकि 11 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति रहेगी।

दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 276 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात को दिल्ली-एनसीआर में अपना असर दिखा सकता है। इसके असर से रविवार और सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की अनुमान है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम या रात को दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। इसमें कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय में ताजा बर्फबारी भी हो सकती है। मंगलवार से हमारा अनुमान है कि ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से चलनी शुरू हो जाएंगी। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

AQI भी खराब श्रेणी में बरकरार

वहीं, दिल्ली में AQI भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। शाम 4 बजे यह 302 दर्ज किया गया। स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति धीमी हो गई है। इसके कारण प्रदूषण कणों का बिखराव कम हुआ है। इसका असर आने वाले दिनों में भी देखने को मिल सकता है। वहीं, दिल्ली के लिए केंद्र की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWS) के अनुसार, सोमवार को भी AQI खराब श्रेणी में ही रहेगा। मंगलवार तक इसके बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। आगे भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही बनी रह सकती है।

UP को बड़ी सौगात, आम से लेकर खास तक… हर यात्री का सफर होगा आसान, देखें पूरा रूट चार्ट

Tags:

delhi ka mausam kaisa rahegadelhi mausam ka haldelhi mausam ki jankaridelhi mausam ki khabardelhi mausam newsdelhi weather forecastDelhi Weather NewsDelhi Weather Reportdelhi weather update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue