Hindi News / Dharam / 5 Remedies While Returning From The Crematorium You Will Get Relief From All The Problems Of Life

Vastu Shastra: श्मशान से लौटते वक़्त बस करते आए ये 5 उपाय, जिंदगी की सारी परेशानियों से पा लेंगे मुक्ति!

श्मशान से लौटते वक़्त बस करते आए ये 5 उपाय, जिंदगी की सारी परेशानियों से पा लेंगे मुक्ति, Just do these 5 remedies while returning from the crematorium, you will get relief from all the problems of life-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Vastu Shastra: श्मशान एक हिन्दू अग्निदाह स्थान हैं जहाँ हर एक शरीर का अंत हो वह पंच तत्वों में मिल जाता हैं। यही हैं शुरू होती हैं एक व्यक्ति कि सभी दुखो से मुक्ति या यूँ कहे व्यक्ति का आखिर सफर। जहां से उसे हर एक रिश्ते नाते को पीछे छोड़ पंच-तत्वों में मिल जाना होता हैं। इसी जगह शवों का अंतिम संस्कार भी किया जाता हैं।

मुखाग्नि के बाद लोग मृतक की आत्मा को शांति प्राप्त हो ऐसी कामना भी करके लौटते है। लेकिन आप ये सोच तो रहे होंगे कि ये तो आम सी बात हैं लगभग सभी को पता हैं आप इसमें क्या ही नया बता रहे हैं? तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय या टोटके बताएंगे जिससे आप श्मशान से लौटते हुए अगर करते हुए आये तो यकीन कीजिये आपके दुःख भी उस अग्नि में ही छोड़ आएंगे।

आपकी जन्म तारीख में छिपे है इतने राज जो बताते है आपके इष्ट देव, जो एक बार हो जाएं आपसे प्रसन्न भाग्य कि काया पलट कर रख देता है इनका आशीर्वाद

श्मशान से लौटते हुए कर ले बस ये 5 उपाए

1. फेंके सिक्के

यदि आपका जीवन भी अति कठिनाइयों से गुज़र रहा हैं तो जब भी आप किसी शव यात्रा से लौटे तो आते समय कुछ सिक्के फेंकते हुए आये ऐसा करते समय पीछे पलटने की भूल बिलकुल ना करें यकीन मानिये ये उपाय आपके बेहद काम आ सकता हैं सिक्को के साथ शायद आप अपने दुःख भी वही फेंक आये।

Chanakya Facts: आपकी ये 5 बुरी आदतों की वजह से रहते हैं आप तंगहाल, हमेशा रहते हैं पाई-पाई को मोहताज!

2. स्नान

लगभग सभी लोग शव यात्रा से आने के बाद स्नान तो करते ही होंगे लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह भी हैं और वो हैं कि अगर व्यक्ति आने के बाद स्नान करता हैं तो उसके अष्टम ग्रह शांत होते हैं। और दैवीय सहयोग से बड़ी से बड़ी बढ़ा भी दूर हो जाती हैं।

3. तांबे का सिक्का सिरहाने रखले

अगर आप लम्बे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और दवाइयों ने भी अब अपना असर दिखाना बंद कर दिया है तो रात को अपने सिरहाने एक ताम्बे का सिक्का रख सो जाये अगले दिन उसे किसी भी श्मशान में रख आये। इस एक उपाय से आपको असर खुद बा खुद दिख जायेगा।

4. श्मशान से ले आये पानी

अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपकी परेशानियां थमने का नाम ही ना ले रही हो तो श्मशान का पानी लाकर उसमे चाँदी का एक चौरस टुकड़ा डालें और घर की पूर्व दिशा में रख दें परेशानी जल्द ही आपका दामन छोड़ देगी।

सपने में पितरों के खाना मांगने का क्या होता हैं मतलब? क्या देना चाहते हैं संकेत!

5. धूप और दीप जलाना

घर लौटने के बाद धूप और दीप जलाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता का वास होता है। धूप और दीप जलाने से वातावरण शुद्ध और पवित्र होता है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayespritualSpritualitytoday india newsVastu Shastraइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue