Ashwin Purnima 2025 Date: पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. मान्यता के अनुसार इस पूर्णिमा तिथि पर दान करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं आखिर किस दिन पड़ेगी अश्विन पूर्णिमा?
Ashwin Purnima 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में आश्विन माह (Ashwin) एक महत्वपूर्ण महीना माना जाता है. इस महिने में कई विशेष त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं. यह पर्व इस महीने को और भी ज्यादा खास बना देते हैं. इस आश्विन माह का समापन पूर्णिमा (Ashwin Purnima 2025) के दिन होने जा रहा है. इस महीने की पूर्णिमा तिथि का भी खास महत्व है. इस पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन पितृपक्ष (Pitru Paksha) और शरद ऋतु के संक्रमण में पड़ती है. इस महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर पूजा-पाठ से लेकर दान का विशेष महत्व होता है.
बता दें कि पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 6 अक्तूबर को होने जा रही है. इसकी शुरूआत सुबह 4:16 मिनट से होगी. वहीं इस दिन का अंत 7 अक्तूबर मंगलवार को सुबह 5:43 मिनट पर होगा.
इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है. मान्यता के अनुसार, वह अमृत की वर्षा करता है. इस दिन चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है. इसके बाद इसका प्रसाद के रूप में सेवन किया जाता है. यह दिन संतान सुख के लिए शुभ मानी जाती है.
सबसे पहले जल्दि सुबह उठकर स्नान कर लें और फिर साफ कपड़े पहन लें. माता लक्ष्मी और प्रभु विष्णु की पूजा करें. तुलसी की जल अर्पित करें. रात में चांद को अर्घ्य दें. इस दिन खीर बनाकर चांद की रोशनी में जरूर रख दें.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…