Hindi News / Dharam / Before Shani Amavasya Do Not Keep These 7 Inauspicious Things In The House Even By Mistake Otherwise You Will Become Poor Throw Them Out Immediately And You Will Get Relief From Every Problem

शनि अमावस्या से पहले भूलकर भी घर में न रखें ये 7 अशुभ चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल! तुरंत निकाल फेंके बाहर मिलेगी हर संकट से मुक्ति

कई लोगों के घर में पुराना और टूटा हुआ फर्नीचर होता है। जान लें कि ऐसा फर्नीचर वास्तु दोष और शनि दोष का कारण बनता है। अगर कोई कुर्सी या टेबल टूटा हुआ है तो उसे ठीक करवा लें या फेंक दें, लेकिन यह काम शनि अमावस्या से पहले कर लें

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Shani Amavasya : 29 मार्च को शनि अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन शनि अपना स्थान बदलकर कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस गोचर के कारण आने वाले दिनों में एक बड़ी ज्योतिषीय घटना होने वाली है। गोचर का असर आपके रिश्तों, कामकाज, वित्त और कर्म पर पड़ सकता है। शनि इस बार कई लोगों के जीवन में शक्तिशाली बदलाव लेकर आएंगे, ऐसे में शनि गोचर से पहले लोगों को कुछ जरूरी उपाय करने की सलाह दी जाती है। घर में रखी कुछ चीजों को बाहर निकालकर आप शनि के प्रभाव को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिनसे दोष कम होगा और धन, सुख, समृद्धि और शांति आएगी।

1. फटे और पुराने कपड़े और जूते बाहर 

शनि अमावस्या से पहले अपने घर से गंदे या फटे कपड़े और जूते बाहर फेंक दें। ऐसा माना जाता है कि घर में बिना पहने कपड़े और जूते रखने से दरिद्रता आती है और समृद्धि में बाधा आती है। आपको सलाह दी जाती है कि फटे, बेकार कपड़े फेंक दें और पुराने, पहनने लायक कपड़े दान कर दें। इन्हें घर से बाहर फेंकने से जीवन में अनुशासन आता है और धन लाभ होता है।

इन 3 चुनिंदा राशियों के लिए सोना से भी दोगुना फायदेमंद होता है चांदी की चेन का पहनना, धारण करते ही किस्मत की रेखाएं भी चल पड़ती है सफलता की ओर

Shani Amavasya

2. खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान 

वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है कि घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से दरिद्रता और परेशानियां आती हैं। माना जाता है कि इससे शनि राहु के साथ घर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में आज ही घर से खराब बिजली के सामान को बाहर फेंक दें।

3. पुरानी दवाइयां 

अक्सर लोग अपने घर में दवाइयों का ढेर लगाकर रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से घर में खुशहाली नहीं आती है? अगर आपके घर में भी पुरानी दवाइयां हैं तो शनि के मीन राशि में गोचर से पहले उन्हें फेंक दें, नहीं तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

4. सूखे या कांटेदार पौधे और टूटी मूर्तियां 

शनि अमावस्या से पहले अपने घर से सूखे और कांटेदार पौधे बाहर फेंक दें। इसके अलावा अगर मंदिर में कोई टूटी या क्षतिग्रस्त मूर्ति रखी है तो उसे तुरंत फेंक दें। इन्हें घर में रखने से शनि दोष लगता है और इसे अशुभ भी माना जाता है। 5. पुराने बिल या बेकार के कागजात फेंक दें

कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने घर में पुराने अखबार और बिल जमा कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए। आज ही अपने घर से पुराने बिल और बेकार के कागजात फेंक दें क्योंकि इससे शनि दोष होता है।

6.टूटा हुआ फर्नीचर 

कई लोगों के घर में पुराना और टूटा हुआ फर्नीचर होता है। जान लें कि ऐसा फर्नीचर वास्तु दोष और शनि दोष का कारण बनता है। अगर कोई कुर्सी या टेबल टूटा हुआ है तो उसे ठीक करवा लें या फेंक दें, लेकिन यह काम शनि अमावस्या से पहले कर लें।

7. बंद घड़ी 

घर में टूटी और बंद घड़ी रखने से शनि दोष होता है। अगर किसी के घर में ऐसी घड़ी है तो उसे या तो ठीक करवा लें या घर से बाहर फेंक दें। ऐसा माना जाता है कि पुरानी टूटी घड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है और आर्थिक नुकसान का कारण बनती है। टूटी हुई घड़ी को आज ही फेंक दें, ऐसा करने से आपके करियर में आने वाली सारी देरी और बाधाएं दूर हो जाएंगी।

रोजाना भिगोकर तो देखिये 1 मुट्ठी चने, शरीर से 1 नहीं 2 नहीं पूरी 5 बिमारियों को निचोड़ देगा ये 30 दिनों का नायब नुस्खा!

नहीं खुलनी चाइए एक भी मीट की दुकान वरना…SP कुंवर ज्ञानेंजय सिंह का कड़ा आदेश, राजनितिक पार्टियों में मची हलचल

कौन हैं वो धाकड़ IAS अधिकारी, जिसे नियुक्त किया गया नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य, कर चुका है ये कमाल

Tags:

Shani Amavasya
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue