Chhath Puja 2025: आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है और आज के दिन सूर्य देव को संध्या अर्घ्य अर्पित किया जाता है, ऐसे में जानें पूजा विधि और समय.
Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Vidhi
संध्या अर्घ्य का समय और महत्व
छठ पूजा में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष विधान है. यह परंपरा जीवन के निरंतर चक्र का प्रतीक मानी जाती है जहां अस्त होता सूर्य नई ऊर्जा, आशा और पुनर्जन्म का संकेत देता है. मान्यता है कि इस समय सूर्य देव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं और इस क्षण में अर्घ्य देने से परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और संतान की दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 2025 में छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्यास्त का समय शाम 05:40 बजे रहेगा. इसी समय व्रती जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को सूर्योदय सुबह 06:30 बजे होगा, जब उगते सूर्य को अंतिम अर्घ्य देकर यह महापर्व संपन्न होगा.
संध्या अर्घ्य का आयोजन अनुशासन, शुद्धता और भक्ति के संगम का प्रतीक होता है. व्रती प्रातः स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण करते हैं प्रायः पीले या सफेद रंग के. संध्या समय वे परिवार सहित नदी, तालाब या किसी स्वच्छ जलाशय के किनारे पहुंचते हैं. वहां एक सुरक्षित और समतल स्थान चुनकर पूजन की तैयारी की जाती है.
बांस की सूप या डालिया
ठेकुआ, गुड़, सिंघाड़ा, केले, नींबू और मौसमी फल
दीपक, अगरबत्ती, कपूर और घी
जल से भरा कलश या लोटा
पूजन स्थल पर दीपक जलाकर सूर्यदेव का ध्यान किया जाता है. व्रती सूर्यास्त के क्षण जल में खड़े होकर जल से अर्घ्य अर्पित करते हैं और सूर्यदेव के मंत्रों का उच्चारण करते हुए संकल्प लेते हैं.
मुख्य मंत्र: ॐ आदित्याय नमः, ॐ सूर्याय नमः, ॐ भास्कराय नमः
इस दौरान वातावरण भक्ति, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठता है. व्रती के चेहरे पर असीम संतोष और श्रद्धा झलकती है मानो वे स्वयं प्रकृति से संवाद कर रहे हों.
डूबते सूर्य को अर्घ्य देना यह दर्शाता है कि हम जीवन के हर चरण को स्वीकार करते हैं चाहे वह उदय हो या अस्त. यह पर्व हमें सिखाता है कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत छिपी होती है. प्रत्यूषा और उषा सूर्य की दो पत्नियां प्रतीक हैं उस संतुलन के, जो दिन और रात, कर्म और विश्राम, जीवन और मृत्यु के बीच विद्यमान है. छठ पूजा केवल पूजा-अर्चना नहीं, बल्कि यह आत्म-शुद्धि, आत्म-नियंत्रण और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का महापर्व है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…