Evil Eye Negative Effect Remedies
Evil Eye Remedies: कारोबार में मंदी और नुकसान, स्वास्थ्य में गिरावट, व्यवहार में चिड़चिड़ापन, भूख न लगना, गृह क्लेश, कार्यस्थल पर अपयश, जीवन में एक के बाद एक नकारात्मक बदलाव महसूस हो रहें है, तो समझ जाइए कि आप बुरी नजर के प्रभाव में आ चुके हैं यानी कि आपको बुरी नजर लग गयी है. दरअसल कई बार आपके आस-पास के लोग आपके कामकाज, सफलता, सुख-शांति, सुंदरता और व्यक्तित्व से इतना प्रभावित हो जाते हैं कि उनकी आपको नजर लग जाती है. यदि आप भी बुरी नजर के प्रभाव से परेशान हो गए हैं, तो अब आपको राहत मिलने का समय आ गया है. इस लेख में नजर यानी नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के कुछ असरदार उपाय बताए जा रहें है, जिनको अपनाते ही आप चैन की सांस ले सकेंगे. आइए जानते है पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा कि क्या हैं वे उपाय-
यूं तो नजर किसी को भी लग सकती है, परंतु इसका सबसे ज्यादा खामियाजा छोटे बच्चों उठाना पड़ता है. बच्चों की शरारतें सभी को आकर्षित करती हैं, जिससे उन्हें नजर लग जाती है. जिस कारण उनमें बुखार आना, भूख न लगना, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण देखने को मिलने लगते हैं. ऐसी स्थिति में आपको साबुत लाल मिर्च को बच्चों के सिर पर से तीन बार उतार कर जला देनी है, ऐसा करने से क्षणभर में नजर का दोष दूर हो जाता है.
घरेलू कलह का बढ़ना, कारोबार में मंदी या लगातार घाटा होना, कार्यों में असफलता मिलना भी बुरी नजर लगने के संकेत है. इस तरह के नजर दोष से बचने के लिए आपको भवन की चौखट पर काले धागे और पीली कौड़ी बांधनी है, ऐसा करने से बुरी नजर नहीं लगती है और दुर्घटनाओं से भी बचाव होता है.
व्यापारियों को यदि बुरी नजर लग जाए तो उन्हें इसके परिणामस्वरूप भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि ग्राहकों की संख्या में अचानक गिरावट शुरू हो जाती है. उपाय के तौर पर आपको शनिवार या मंगलवार के दिन कार्यस्थल के बाहर नींबू मिर्च लटकाना है और फिर जब यह सूख जाए तो उसको फिर से इन्हीं दिन बदल दें. यह उपाय कारोबार को बुरी नजर से बचाता है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के कंधे के सिंदूर का टीका लगाने से बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जाता है. शनिवार के दिन जिस बच्चे को या व्यक्ति को नजर लग गई हो उसके ऊपर से सात बार कच्चा दूध उतार कर किसी कुत्ते को पिला दें, इससे बुरी नजर दूर हो जाती है.
बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए काले रंग के धागे में चांदी का चंद्रमा, सोने या तांबे का सूर्य आदि पिरोकर गले में पहना दें, इससे बच्चों को नजर नहीं लगती है. यह बच्चे के लिए अटूट रक्षा कवच का काम करता है और तांबे या सोने का सूर्य उन्हें ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है.
रुई की लंबी बत्ती बनाकर उसे सरसों के तेल में भिगोकर व्यक्ति के सिर से लेकर पैर तक छह बार सीधा और एक बार उल्टा घुमाकर जला दें, ऐसा करने से भी लगी हुई नजर दूर हो जाती है.
थोड़ी सी राई, नमक, आटा और सात सूखी लाल मिर्च लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर पर से सात बार घुमाकर आग में डाल दें इससे नजर उतर जाएगी. नजर दोष होने से मिर्च जलने पर गंध नहीं आती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…