होम / Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार कर करें पूजा, इन चीजों को करें शामिल

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार कर करें पूजा, इन चीजों को करें शामिल

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : October 13, 2022, 2:05 pm IST

Karwa Chauth 2022: आज पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। सुहागिनों के लिए करवा चौथ का बहुत महत्व होता है। करवाचौथ का व्रत आमतौर पर शादीशुदा महिलाएं हीर रखती हैं। इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत करती हैं और फिर रात में चांद देखकर और उसे अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं। करवाचौथ पर पत्नी अपने पति के हाथों से पानी पीकर अपनाव्रत खोलती हैं। करवा चौथ की चांद निकलने के बाद ही पूजा की जाती है।

सोलह श्रृंगार में शामिल होने वाली चीजें

करवाचौथ पर हाथों में मेंहदी लगाते हैं और पूरा सोलह श्रृंगार करके पति की लंबी आयु के लिए पूजा करती हैं। बता दें कि सोलह श्रृंगार में चूड़िया, मांग टीका, मेंहदी, सिंदूर और बिंदी आदि को शामिल किया जाता है। आइए आपको इस करवाचौथ सोलह श्रृंगार में शामिल होने वाली चीजों के बारे में बताते हैं।

बिंदी- माथे में लगी बिंदी सुहाग का प्रतीक होती है इसलिए इसे सोलह श्रृंगार में शामिल करते हैं।

सिंदूर- माथे पर लगे सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है।

मांग टीका- ये वैसे तो एक ज्वैलरी है लेकिन फिर भी ही इसे सोलह श्रृंगार में शामिल किया जाता है।

मंगलसूत्र- मंगलसूत्र को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। ये सुहागिनों का बहुत जरूरी गहना होता है।

नथनी- नाक में पहनने वाली नथनी भी सोलह श्रृंगार में शामिल की जाती है।

काजल- काजल को भी सोलह श्रृंगार का हिस्सा माना जाता है। क्योंकि ये काली नजर वालों से बचाता है।

गजरा- फूलों से महकता हुआ गजरा भी सोलह श्रृंगार का एक जरूरी हिस्सा होता है।

मेंहदी- करवाचौथ के दिन हाथों में जरूर मेंहदी लगानी चाहिए। मेंहदी श्रृंगार का एक अहम हिस्सा होती है।

कर्णफूल- सोलह श्रृंगार में कर्णफूल यानि की ईयर रिंग भी गिने जाते हैं।

चूड़ी- हाथों में हरी और लाल चूड़ियां भी सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं।

बाजूबंद- बाजूबंद भी वैसे एक आभूषण है लेकिन फिर भी इसे सोलह में शामिल किया गया है।

पायल- घर की लक्ष्मी के पैरों में पायल होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए ये भी सोलह श्रृंगार में शामिल है।

बिछिया- सुहागन स्त्रियां दोनों पांवों की बीच की तीन उंगलियो में बिछिया पहनती हैं।

अंगूठी- अंगूठी भी श्रृंगार का एक हिस्सा होती है।

कमरबंद या तगड़ी- सुहागन स्त्रियों के सोलह श्रृंगार में ये जरूर ही शामिल होता है।

लाल वस्त्र- लाल रंग के कपड़े भी 16वां और सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार होता है। करवाचौथ के दिन ज्यादातर सुहागिने लाल साड़ी या लहंगा पहनती हैं।

इस करवाचौथ आप भी ये सोलह श्रृंगार कर करवाचौथ की पूजा करें और अपने पति की लंबी आयु की कामना करें।

Also Read: करवा चौथ पर करवे का होता है बड़ा महत्व, माना जाता है देवी का प्रतीक

Also Read: आज मनाई जा रही करवा चौथ, जानें चांद निकलने का समय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sino-Tibet Conflict: चीन-तिब्बत संघर्ष पर पेंपा त्सेरिंग का बयान, कहा- ये समाधान पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा-Indianews
रामायण के सेट पर Ranbir Kapoor को लाडली Raha की आती है याद, वैन में जाकर वीडियो कॉल पर करते हैं बात -Indianews
बेटी को पार्टियों के लिए बाहर ले जाना चाहते थे Shah Rukh, बॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात-Indianews
Rajasthan Kota: कोटा में नहीं थम आत्महत्या का सिलसिला, एक और छात्र ने लगाई फांसी-Indianews
Baton Baton Mein: मोदी की कमजोर नब्ज मुझे पता है.., जानें कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने खास बातचीत में और क्या कुछ कहा- indianews
Heeramandi Azadi Song Out: रिलीज हुआ हीरामंडी का गाना आजादी, सोनाक्षी-मनीषा की आजादी की लड़ाई खड़े कर देगी रोंगेटे -Indianews
अनिल कपूर के साथ काम करना चाहती थी Upasana Singh, डायरेक्टर ने रखी दी ये शर्त -Indianews
ADVERTISEMENT