Hindi News / Dharam / Marks Are Formed On Your Palms Then After This Age You Will Become The King Of Wealth And Fame

आपके हथेलियों पर भी बनता है ये निशान तो भाग्य के राजा हैं आप, इतनी उम्र के बाद बन जाएंगो दौलत और शोहरत के बादशाह!

Palm Reading: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी बातें उसके हाथों की रेखाओं से जानी जा सकती हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Palm Reading: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी बातें उसके हाथों की रेखाओं से जानी जा सकती हैं। कई बार ये रेखाएं ऐसे राज भी खोल देती हैं, जिससे व्यक्ति बेहद खुश हो जाता है। वहीं, कुछ राज व्यक्ति के मन को बेचैनी से भर देते हैं, लेकिन आपकी रेखाओं में क्या लिखा है, इसका संबंध आपके कर्मों से भी होता है। जीवन में कुछ भी पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन अगर आपके हाथों में कुछ खास रेखाएं हैं तो कुछ पाना आसान हो जाता है।

जैसे, हाथों की कुछ रेखाएं सरकारी नौकरी या प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित होती हैं। अगर आप थोड़ी सी मेहनत करें तो आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते हैं। आज हम आपको हथेली पर लिखे M के बारे में बता रहे हैं। जिन लोगों की हथेली पर M नाम लिखा होता है, उन्हें एक निश्चित उम्र के बाद धन, शोहरत और प्यार जरूर मिलता है।

सावधान! 14 मार्च को होने वाला है कुछ बड़ा, कल का दिन हल्के में लेना पड़ जाएगा भारी, होली पर मिल रहे कई डरावने संकेत

Palm Reading: आपके हथेलियों पर भी बनता है ये निशान तो भाग्य के राजा हैं आप

कहां पाया जाता है यह निशान

M नाम का निशान आपके दाएं या बाएं हाथ पर हो सकता है. हथेली पर तीन रेखाएं अंग्रेजी के अक्षर M की तरह दिखती हैं, इसलिए इसे M का निशान कहा जाता है। माना जाता है कि ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। ये जो भी काम करते हैं, उसमें इन्हें सफलता जरूर मिलती है।

जिन लोगों के हाथ पर M नाम का निशान होता है, वे बहुत अच्छे नेता साबित होते हैं। ऐसे लोग विपरीत परिस्थितियों में भी आसानी से काम कर लेते हैं। इनमें सबको साथ लेकर चलने का गुण होता है।

महाभारत में जब कौरवों पर अकेले भारी पड़ा था ये योद्धा, अकेले हीं सभी योद्धाओं को चटा दी थी धूल!

ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं। इनमें कुशल राजनीतिज्ञ बनने की क्षमता होती है, अगर ये लोग मेहनत करें तो राजनीति में भी ऊंचे पद हासिल कर सकते हैं।

जिन लोगों की हथेली पर M का निशान होता है, वे रचनात्मक होते हैं। ऐसे लोग अच्छे कलाकार, चित्रकार, गायक, अभिनेता, लेखक, साहित्यकार होते हैं।

प्यार के मामले में भी ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को अपने जीवनसाथी का साथ मिलता है। साथ ही इनका वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलता है।

कब चमकतr है किस्मत

हाथ पर M लिखे M वाले लोगों की किस्मत शुरुआत में इतनी प्रभावशाली नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे लोगों की उम्र घटती जाती है, उनकी किस्मत चमकने लगती है। ऐसे लोगों की किस्मत 35 साल की उम्र के बाद चमकने लगती है। इस उम्र के बाद व्यक्ति की समझ का स्तर भी बढ़ जाता है, जिसके कारण वे अपना फैसला बहुत सोच-समझकर लेते हैं। वहीं, M अक्षर वाला हाथ होने से इनकी सफलता थोड़ी आसान हो जाती है।

ऋषि के इस श्राप के कारण तिल-तिल कर छोटा हो रहा है गोवर्धन पर्वत, क्या है इसके लगातार घटने के पीछे की पौराणिक कथा?

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

astrologyAstrology Todayindianewslatest india newsNewsindiapalm readingpalmistrytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue