होम / Marriage Dates in 2021 नवंबर 15 से फिर सुनाई देगी शहनाइयों की गूंज, जानें शादियों की तारीखें

Marriage Dates in 2021 नवंबर 15 से फिर सुनाई देगी शहनाइयों की गूंज, जानें शादियों की तारीखें

Amit Gupta • LAST UPDATED : November 9, 2021, 7:45 pm IST

Marriage Dates in 2021:

15 नवंबर से फिर सुनाई देगी शहनाइयों की गूंज, जानें शादियों की तारीखें

नरेश भारद्वाज

विवाह में लग्न का महत्व और क्यों मिलायी जाती है कुण्डली

इस साल 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक केवल 15 मुहूर्त है। इस अबूझ मुहूर्त में भी बड़ी संख्या में लग्न होते है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह के आयोजन ज्यादा होते है।

Marriage Dates in 2021

ऐसे में देवउठनी एकादशी से शादियां प्रारंभ हो जाएगी। नवंबर-दिसंबर में 15 दिन के शादियों के मुहूर्त में कई जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे।

15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 15 मुहूर्त होंगे। 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुभकार्य प्रारंभ हो जाते है।

कम मुहूर्त होने के कारण अधिकांश स्थानों पर मैरिज गार्डन, होटल में लोगों को मनचाही तारीख की बुकिंग नहीं मिल रही है। पंडितों के पास भी मुहूर्त की सभी तारीखें बुक हो चुकी है। इस बार शादियों पर कोरोना का अंकुश नहीं लगेगा।

नवंबर-दिसंबर 2021 में 15 दिन शादी

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक पंडित राज कृष्ण के अनुसार जुलाई में देवशयन होने के बाद 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर विवाह मुहूर्त के साथ शादियों का दौर फिर शुरू होगा।

Marriage Dates in 2021

नवंबर में 7 और दिसंबर में 15 तारीख के पहले तक विवाह के सिर्फ 8 मुहूर्त ही होंगे। नवंबर-19, 20, 21, 26, 28, 29 व 30 दिसंबर-1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 व 13 चार महीने में दो अधिकमास 15 नवंबर को चातुर्मास का समापन होगा।

इसके साथ शुभ कार्य शुरू होगें। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक धनु संक्रांति का मलमास रहेगा।

यह हैं 2022 शादी के श्रेष्ठ मुहूर्त

जनवरी 15, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी – 05, 06, 09, 10, 11, 16, 17, 19 और 20 इसके बाद 04 और 09 मार्च को भी शुभ विवाह का योग है।

वहीं, 14, 17, 21 और 22 अप्रैल को भी शादी की तिथि है। इसके अलावा, 11, 12, 18, 20 और 25 मई को भी शुभ विवाह का मुहूर्त है। 16, 10,12 15, 16 और जून के अलावा, 3, 6, 8, 10, 11 और 14 जुलाई को भी शुभ विवाह किया जा सकता है।

इसके बाद फिर नवंबर, 2022 में ही विवाह का मुहूर्त निकलेगा।

फिर लौटेगी खुशियों की रौनक

पंडित रामराज कौशिक ने बताया कि दुनिया भर में जब से कोरोना आया है, हर व्यक्ति को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में उन व्यापारियों को तो खासा नुकसान हुआ है।

Marriage Dates in 2021

जो कि सीजनल व्यापार करते हैं। लेकिन इस बार शादियों के सीजन से मैरिज गार्डन, होटल से लेकर बैंड, ढोल, कैटर्स, हलवाई आदि को काफी उम्मीदें हैं।

हालांकि नवंबर-दिसंबर महीने में सीमित मुहूर्त हैं। ऐसे में होटल, हलवाई आदि लोगों को भारी बुकिंग मिल रही हैं। लेकिन जिनके घर में शादियां हैं। उन्हें मैरिज हॉल की बुकिंग न होने की वजह से अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यही हालात बैंड-बाजों, ढोल, घोड़ी-बग्गी वालों की भी है। उम्मीद है कि इस बार कोरोना के कम होने से लोगों खुले मन से इस सीजन का आनंद ले सकेंगे।

100+ Chhath Puja Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

Chhath Puja 2021 Messages for Husband

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

क्या आप शेयर करते है मौसमी चटर्जी संग अपना जन्मदिन? जानिए कैसा रहेगा आपका अगला एक साल
अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार के लिए एक दर्जन से अधिक कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, भारत की तीन कंपनियां भी शामिल-Indianews
SRH के खिलाफ किंग कोहली के प्रदर्शन से निराश हुए गावस्कर की फैंस ने लगाई क्लास, जानें किसने क्या कहा-Indianews
Fitness Tips: बॉलीवुड की मशहूर फिटनेस ट्रेनर ने बताया, गर्मी में खुद की एनर्जी मेंटेन रखने का तरीका – Indianews
चेहरे के बालों को लेकर ट्रोल होने पर कक्षा 10 की टॉपर Prachi Nigam का रिएक्शन, कही ये बात -Indianews
Orry ने किया अपने ‘अजीब काम’ का खुलासा, फेमस होने से पहले करते थे ये काम -Indianews
रुस्लान प्रीमियर में भांजी पर प्यार लुटाते दिखें Salman Khan, परिवार के साथ खिंचवाई तस्वीरें -Indianews
ADVERTISEMENT