Hindi News / Dharam / Progress By Leaps And Bounds In 2025 Follow These Vastu Tips Treasure Will Remain Full Throughout Year

साल 2025 में दिन दो गुनी रात चौगुनी चाहते हैं तरक्की, अपना लें ये वास्तु टिप्स पूरे साल भरा रहेगा कुबेर खजाना!

Vastu Tips for New Year: वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जिसके द्वारा हम चीजों को रखने की जगह जानते हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Vastu Tips for New Year: वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जिसके द्वारा हम चीजों को रखने की जगह जानते हैं। हर चीज को रखने की एक सही दिशा होती है और उस दिशा के अनुसार चीजों को न रखने से व्यक्ति को वास्तु दोष हो सकता है। कई बार किसी वस्तु या व्यक्ति के माध्यम से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है जो जीवन में बाधाएं उत्पन्न करने लगती है।

यहां हम आपको नए साल से पहले अपनाए जाने वाले वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पालन करने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आने वाले साल में आपका जीवन धन-समृद्धि से भर जाएगा।

इस हिंदू मंदिर के आगे औरंगजेब ने भी टेक दिए थे अपने घुटने, शक्तियां ऐसी जिसने इस पत्थर दिल मुग़ल शासक का भी झुकवा दिया था सिर

Vastu Tips for New Year: साल 2025 में दिन दो गुनी रात चौगुनी चाहते हैं तरक्की

वास्तु टिप्स फॉर हैप्पी न्यू ईयर 2025

जाने-माने वास्तु विशेषज्ञ मयंक शर्मा ने घर में वास्तु दोष दूर करने के लिए ये कारगर टिप्स बताए हैं, जो बेहद सरल और कारगर हैं।

पूजा स्थल

मंदिर के बाहर घर के किसी भी सदस्य की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए और न ही जूते-चप्पल रखने चाहिए। घर में कभी भी रसोई में पूजा स्थल न बनाएं, इससे गंभीर वास्तु दोष हो सकता है।

किचन और बाथरूम की साफ-सफाई

अगर आपके घर का किचन और बाथरूम बहुत गंदा है तो आपकी कुंडली में शनि और राहु मजबूत हैं। यह आपको बहुत परेशान कर सकते हैं और आपकी सफलता में बाधा डाल सकते हैं। इस वास्तु दोष से बचने के लिए आपको अपने घर के किचन और बाथरूम को हमेशा साफ रखना होगा और ध्यान रखें कि गैस चूल्हा और सिंक आमने-सामने न हों।

नए साल पर होगा छप्पर फाड़ मुनाफा, इन राशियों वाले जातकों के खुलने वाले हैं भाग्य, एक साथ मिलेंगे इतने लाभ!

इस समय झाड़ू न लगाएं

वास्तु विशेषज्ञ मयंक शर्मा के अनुसार शाम के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में तनाव और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।

घर के मुख्य द्वार के लिए

घर के मुख्य द्वार के पास या दक्षिण-पूर्व दिशा में कभी भी शू रैक न रखें, इससे वास्तु दोष होता है। आप घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रख सकते हैं, जिससे घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रहेगी और घर की सकारात्मकता बनी रहेगी।

नए साल के दिन इन मूलांक वाले जातकों की खुलेगी किस्मत, जानें क्या है आज का ज्योतिष अंक?

Tags:

Vastu ShastraVastu Tips for New Year
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue