Hindi News / Dharam / Shani Dev Give Wealth To In The Coming 9 Months There Will Be Rain Of Money On These 4 Zodiac Signs

आने वाले 9 महीनों में इन 3 राशियों पर होगी धन की बरसात, जानें Shani Dev किसे कर देंगे माला-माल?

आने वाले 9 महीनों में इन 4 राशियों पर होगी धन की बरसात, जानें Shani Dev किसे कर देंगे माला-माल? In the coming 9 months, there will be rain of money on these 4 zodiac signs, know whom will Shani Dev give wealth to-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर महत्वपूर्ण होता है। आने वाले 262 दिनों में कुछ राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा होने की भविष्यवाणी की गई है। इनमें तुला राशि समेत तीन राशियों का उल्लेख किया गया है, जिन पर शनि देव की विशेष कृपा बरसने वाली है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में:

तुला राशि:

  • तुला राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष फलदायी हो सकता है। शनि देव की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और नए अवसर प्राप्त होंगे।
  • व्यापार में लाभ होगा और नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे।
  • पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और विवादों का समाधान होगा।

अम्बानीज की बड़ी बहू ने दी ‘नई नावेली दुल्हन’ को टक्कर? किसका लुक रहा किस पर भारी?

आपकी जन्म तारीख में छिपे है इतने राज जो बताते है आपके इष्ट देव, जो एक बार हो जाएं आपसे प्रसन्न भाग्य कि काया पलट कर रख देता है इनका आशीर्वाद

मकर राशि:

  • मकर राशि के जातकों को शनि देव की कृपा से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।
  • आर्थिक दृष्टिकोण से समय शुभ रहेगा और निवेश में लाभ होगा।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा।

कलयुग में भगवान Kalki के साथ महाभारत के ये वीर योद्धा भी लेंगे जन्म, क्या है उनका नाम?

कुंभ राशि:

  • कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष शुभ रहेगा। शनि देव की कृपा से धन-संपत्ति में वृद्धि होगी।
  • शिक्षा और करियर में सफलता मिलेगी।
  • पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफलता मिलेगी।

इस गांव में प्रवेश से पहले खुद Jagannath प्रभु को देना पड़ता हैं लगान? जानें क्या है123 साल से चली आ रही इस परम्परा?

इन तीनों राशियों के जातकों को इस समय का पूरा लाभ उठाना चाहिए और शनि देव की पूजा-अर्चना कर उनकी कृपा प्राप्त करनी चाहिए। यह समय उनके लिए आर्थिक रूप से समृद्धि और सफलता लाने वाला हो सकता है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayeShani DevspritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue