Navratri 2025: आज 22 सितंबर सोमवार के दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गी की पूजा के लिए घर में कलश स्थापना की जाती है और जौ बोय जाते हैं साथ ही व्रत संकल्प लिया जाता है, तो चलिए जानते हैं कैसे लेना है संकल्प और करना है अनुष्ठान. साथ ही क्या है कलश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त?
Shardiya Navratri 2025 first day
Shardiya Navratri 2025: आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी आज 22 सितंबर सोमवार के दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो 1 अक्टूबर तक रहेगे. इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि के कारण 9 दिन चलने वाला नवरात्रि का यह पावन त्योहार 10 दिनों तक चलने वाला है. नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गी की पूजा के लिए घर में कलश स्थापना होती है, जौ बोय जाते हैं और मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है, साथी ही श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ के साथ अनुष्ठान आरंभ किया जाता है.
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि यानी आज शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त यहां देखें
इस शारदीय नवरात्रि पर यानी आज मां दुर्गा का आगमन गज यानी हाथी पर होने जा रहा है, लेकिन मां दुर्गा का प्रस्थान मनुष्य की सवारी यानी पालकी पर होगा. जिसका फल अत्यंत लाभकारी व सुखदायक होता है. वहीं आश्विन शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि की वृद्धि से यह पक्ष 16 दिनी तक है, जिससे यह पक्ष सुख-समृद्धि एवं शांति प्रदान करने वाला होने वाला है.
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा यानी नवरात्रि के पहले दिन तैलाभ्यंग स्नानादि व्रत करने का कर संकल्प लेना चाहिए, इसके अलावा गणपति पूजन, स्वस्तिवाचन, नांदीश्राद्ध, मातृका पूजन इत्यादि करना चाहिए. साथ ही आज तदुपरांत मां दुर्गा का पूजन षोडशोपचार या पंचोपचार करना चाहिए
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…
Neelam Giri Top 5 Bhojpuri Songs: भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी हमेशा अपने लटके-झटको से सभी…
Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…
Peepal Tree Significance: पीपल का पेड़ पूजा पाठ के लिए क्यों खास माना जाता? और…
पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…
Thirdhand Smoke: आपने अक्सर लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा और कुछ लोग खुद भी…