Categories: धर्म

श्री श्री रवि शंकर ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, श्रीकृष्ण महिमा पर बोले- ‘कृष्ण परम आनंद हैं’,…किसी भी तरह की परिस्थिति कृष्ण से उनका आनंद छीन नहीं पाती

India News (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi Shankar On Shri Krishna Janmashtami : हर प्राणी केवल एक ही वस्तु खोज रहा है और वह है आनंद। चाहे कोई कहीं भी ढूँढ रहा हो और कुछ भी खोज रहा हो, चाहे वह भौतिक हो या आध्यात्मिक, फिल्मों या बार में, चर्च या मंदिर में हो, चाहे वह धन, यश या सत्ता हो, असली खोज केवल आनंद की ही है; और परमात्मा ही संपूर्ण आनंद है।

चंचलता निर्मल आनंद से ही उपजती

ईश्वर सत्, चित् और आनंद है। आनंद का परिष्कृत रूप ही परमानंद है, ऐसा आनंद जिसमें कोई व्याकुलता, पीड़ा या दुःख न हो; और कृष्ण उस परम आनंद के प्रतीक हैं। भगवान कृष्ण चंचल और नटखट हैं, और चंचलता निर्मल आनंद से ही उपजती है। किसी भी तरह की परिस्थिति कृष्ण से उनका आनंद छीन नहीं पाती।

शुद्ध आनंद की उपस्थिति में शिकायतें विलीन हो जाती

नटखटपन आनंद का स्वाभाविक परिणाम है। कृष्ण ने अनेक बार असत्य कहा और अपने आसपास के लोगों को खिझाया, वे लोग स्वयं चाहते थे कि कृष्ण उन्हें सताएँ। वे क्रोध में भर कर कृष्ण की शिकायत करने आते, पर जैसे ही वह उनके सामने आते, खिलखिलाने लगते, और उनका सारा क्रोध मिट जाता। शुद्ध आनंद की उपस्थिति में शिकायतें विलीन हो जाती हैं और जीवन एक खेल सा लगता है।

उनके जीवन में तो सब कुछ उलझा हुआ और अस्त-व्यस्त था

कृष्ण इतने आनंदित कैसे थे? क्या उनका जीवन केवल सुख-सुविधाओं से भरा था? नहीं, उनके जीवन में तो सब कुछ उलझा हुआ और अस्त-व्यस्त था, फिर भी उनकी मुस्कान सबको मोह लेती थी। उनकी मुस्कान इतनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी कि लोग अपना दुःख भूल जाते और आनंद से भर जाते। जब सब कुछ स्थिर और सुचारु चल रहा हो, तब मुस्कुराना आसान है, पर जब सब उलट-पुलट हो और तब भी आप मुस्कुराएँ, तो यह सचमुच एक उपलब्धि है। रणभूमि में, जब चारों ओर अराजकता हो और स्पष्टता न हो, फिर भी जो व्यक्ति अपने मित्र को गहरी जागरूकता, निर्मल मन और उच्चतम ज्ञान दे सके, वह अद्भुत और अकल्पनीय है। कृष्ण का हर पहलू हमें विस्मित कर देता है।

नृत्य तभी संभव है जब पाँव पहले धरती को छूए

आनंद जीवन का नृत्य है, और कृष्ण का जीवन वही शाश्वत नृत्य है। उनके खड़े होने का ढंग ही उनके संपूर्ण दर्शन को व्यक्त करता है, हाथों में बांसुरी और एक पाँव दृढ़ता से जमीन पर। नृत्य तभी संभव है जब पाँव पहले धरती को छूए। यदि पाँव कीचड़ में धंसे हों तो नृत्य नहीं हो सकता, और यदि पाँव धरा से ऊपर हों तो भी नहीं। एक पाँव धरती पर दृढ़ता से टिके और दूसरा हवा में हो, तभी नृत्य घटित होता है।

सबसे बड़ा आकर्षण तो दिव्यता का ही होता

कृष्ण हमारे भीतर छिपी सभी संभावनाओं का पूर्ण प्रस्फुटन हैं। भगवान कृष्ण का दिव्य नृत्य समाज के हर वर्ग को उनकी ओर आकर्षित करता था। कठोर तपस्वी संत हों या सरल, सहज गोपियाँ, सब समान रूप से उनकी ओर खिंच जाते थे। सबसे बड़ा आकर्षण तो दिव्यता का ही होता है, वह ऊर्जा जो सबको अपनी ओर खींच लेती है।

अक्सर लोग आकर्षण के पीछे छिपी आत्मा को नहीं देख पाते

कृष्ण वह निराकार केंद्र हैं, जो हर जगह है। संसार में जो भी आकर्षण है, वह केवल कृष्ण से ही आता है। अक्सर लोग आकर्षण के पीछे छिपी आत्मा को नहीं देख पाते और केवल बाहरी खोल को थाम लेते हैं; जैसे ही वे उस खोल को पाने की कोशिश करते हैं, कृष्ण एक लीला करते हैं, अपना आत्मभाव खींच लेते हैं, और तब उनके हाथ केवल खाली खोल और आँखों में आँसू रह जाते हैं। राधा की तरह चतुर बनो, कृष्ण की लीला में मत उलझो । कृष्ण राधा से कभी बच नहीं पाए, क्योंकि राधा का सम्पूर्ण जगत कृष्ण से ही भरा था। यदि तुम देख सको कि जहाँ भी आकर्षण है, वहाँ कृष्ण हैं, तो तुम राधा बन जाओगे! तब तुम अपने केंद्र में स्थित हो जाओगे।

Recent Posts

Rohit Sharma Catch Video: रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती… शार्दुल की गेंद पर स्लिप में लपका जबरदस्त कैच, देखें वीडियो

Rohit Sharma Catch Viral: रोहित शर्मा ने मुंबई बनाम उत्तराखंड के मैच के दौरान स्लिप…

Last Updated: December 27, 2025 03:49:30 IST

घाघरे वाली छोरियों का ‘Ghayal’ डांस: ठुमकों से गिराई ऐसी बिजली कि पब्लिक हुई पानी-पानी

Ghaghra Chori Dance Performance: घाघरे वाली छोरियों का हालिया घायल डांस सोशल मीडिया पर तेजी…

Last Updated: December 27, 2025 02:51:53 IST

विराट कोहली का नया कमाल! इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ फिर नंबर-1 पर पहुंचे किंग, मिली ये ख़ास उपलब्धि

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ शानदार पारी…

Last Updated: December 27, 2025 03:47:23 IST

Dhurandhar के 4 Minute Trailer ने मचाया था इंटरनेट पर तहलका, Ranveer Singh दिखें सिर्फ 1 मिनट के लिए! क्या थी मेकर्स की स्ट्रेटजी

Dhurandhar 4 Minute Trailer: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 20 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस…

Last Updated: December 27, 2025 03:40:24 IST

द रॉयल पिंक डायमंड: सदियों पुरानी कहानी में एक आधुनिक अध्याय

नताशा पूनावाला ने पिंक बॉल में फ्रांस की आखिरी रानी की ऐतिहासिक पिंक डायमंड रिंग…

Last Updated: December 27, 2025 03:36:13 IST

Vitamin D Kaise Badhaye: कैसे पूरा करें विटामिन डी की कमी, खानपान के अलावा इन चीजों का रखे ख्याल?

Vitamin D Kaise Badhaye: लोगों में विटामिन डी की कमी दिन प्रतिदिन होने वाली समस्या…

Last Updated: December 27, 2025 03:26:27 IST