होम / CBSE 12th Result 2023: गाजियाबाद की आस्था मिश्रा बनीं टॉपर, 12वीं में हासिल किये 99.4 प्रतिशत अंक

CBSE 12th Result 2023: गाजियाबाद की आस्था मिश्रा बनीं टॉपर, 12वीं में हासिल किये 99.4 प्रतिशत अंक

Mohini • LAST UPDATED : May 13, 2023, 8:32 am IST

India News (इंडिया न्यूज) CBSE 12th Result Topper 2023, दिल्ली: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट का इंतजार समाप्त हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बार्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। रिजल्ट आने के बाद जिन छात्र-छात्राओं के नंबर अच्छे आएं, उनके और उनके घर वालों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। गाजियाबाद की आस्था मिश्रा ने 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं में जिला टॉप किया है। ग़ाज़ियाबाद की आस्था मिश्रा ने इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल से पढ़ाई की है, उन्हें पूरे जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल हुए हैं। बेटी के टॉपर बनने पर पूरा मिश्रा परिवार खुश है और आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।

वकील बनने का है सपना

12वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पुरे जिले में टॉप करने वाली आस्था मिश्रा भविष्य में एक काबिल वकील बनना चाहती हैं। अपने सपने को साकार करने के लिए आस्था अब 12वीं के बाद BA.LLB में एडमिशन लेंगी। बता दें यह कोर्स 5 वर्ष का होता है और इसमें आप 12वीं के बाद ही एडमिशन ले सकते है। मीडिया से बात करते हुए आस्था ने बताया कि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बिना कोचिंग के सिर्फ स्कूल के माध्यम से की है।

CBSE बोर्ड इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा

प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई बोर्ड पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा। बता दें कि इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा। इस बार त्रिवेंद्रम रीजन 99.91% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु पास परसेंटेज 98.64% के साथ है, तो तीसरे नंबर पर चेन्नई 97.40% पास परसेंटेज के साथ है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का पास परसेंटेज सबसे बेहतर 97.51% रहा।

बेटियां इस बार भी बेटों से है आगे

बता दें, इस वर्ष सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 1660511 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 1450174 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। लड़कों का प्रतिशत इस बार 84.67% रहा है, वहीं बात करें लड़कियों कि तो इस बार फिर लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं।

Also read: एसएससी सीजीएल भर्ती में पदों के लिए हुआ संसोधन, अब इतने पद है बाकी, यहां से चेक करें पूरी लिस्ट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT