होम / ISRO free certificate course: रिमोट सेंसिंग और GIS में ISRO दे रहा फ्री सर्टिफिकेट, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

ISRO free certificate course: रिमोट सेंसिंग और GIS में ISRO दे रहा फ्री सर्टिफिकेट, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 31, 2023, 5:08 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), ISRO offers free certificate course: देश के ऐसे छात्र, पेशेवर या अन्य नौकरी पेशा वाले लोग जो अपनी एजुकेशन/ एक्सपीरियंस में एक्स्ट्रा करिकुलर जोड़ने की इच्छ रखते हैं, उनके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक ब्रांच द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) सुनहरा अवसर लेकर आया है। इसरो ने ऐसा ही सर्टिफिकेट कोर्स- रिमोट सेंसिंग, जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS), ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टरम को लॉन्च किया हैं। जिससे आप कुछ नया सीख सकते हैं। इसरो की तरफ से यह सर्टिफिकेट कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। आपको केवल इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तय निर्धारित तिथियों में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इस डेट को करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि, इसरो के द्वारा इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए 3 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इस कोर्स के लिए 6 नवंबर से सेशन स्टार्ट कर दिया जायेगा जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 तक जारी हो जाएगा। इस कोर्स में आवेदन के लिए 10000 सीटें खाली है। प्राइवेट के क्षेत्र में अलग से 5 हजार सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। इन सबके अलावा नोडल सेंटर कोऑर्डिनेटर्स के लिए भी 25 सीटें रिक्त हैं।

ऐसे मिलेगा स्टडी मटेरियल

वहीं रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को इसरो की तरफ से एक ऐसा एक्सेस प्रदान किया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी उस सर्टिफिकेट कोर्स से संबंधित पीडीएफ लेक्चर, रिकॉर्डेड वीडियोज लेक्चर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेमोंस्ट्रेशन हैंडआउट्स को प्रदान किया जायेगा, जिससे आप सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अध्ययन आसानी से कर सकते हैं।

कोर्स को कम्प्लीट करने के बाद इसरो देगा सर्टिफिकेट

इसके लिए जो भी उम्मीदवार 70 प्रतिशत सेशन को कम्प्लीट कर लेंगे उनको इसरो की तरफ से सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स से आपको कुछ नयी जानकारी मिलेगी और इस सर्टिफिकेट कोर्स से आपको प्रोफेशनल क्षेत्र में भी फायदा होगा।

Read Also:

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT