Pariksha Pe Charcha (PPC) 2026) ने शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें 9 जनवरी, 2026 तक 4.30 करोड़ से ज्यादा प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें प्रमुख रूप से छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हैं.
Pariksha Pe Charcha 2026: शिक्षा जगत में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ने वाला परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 9 जनवरी, 2026 तक 4,30,18,173 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी 4,00,41,236 छात्रों की रही, जबकि 24,03,234 शिक्षक और 5,73,703 अभिभावक भी शामिल हैं.
पिछले वर्ष, परीक्षा पे चर्चा ने 3.53 करोड़ रजिस्ट्रेशन दर्ज करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी पहचान बनाई थी. PPC 2026 जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा, हालांकि सटीक तारीखों की घोषणा अभी बाकी है. इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक आज रात 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
PPC 2026 में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग ले सकते हैं. आवेदन के लिए प्रतिभागियों को मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉग इन या साइन अप करना होगा. लॉग इन करने के बाद, उन्हें अपनी कैटेगरी चुननी होगी और परीक्षाओं, तैयारी की रणनीतियों या शैक्षणिक तनाव से जुड़े प्रश्न या उत्तर सबमिट करने होंगे. इस प्रक्रिया के सफल पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा.
परीक्षा पे चर्चा में MCQ आधारित गतिविधि का आयोजन होता है. रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 तक चलेगा. इस गतिविधि में प्राप्त उत्तरों के आधार पर, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से प्रश्न और सुझाव शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के दौरान इंटरैक्टिव बातचीत के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बातचीत का प्रारूप और भागीदारी विवरण अलग से घोषित किया जाएगा.
PPC का उद्देश्य सालाना परीक्षाओं, तैयारी की रणनीतियों और संबंधित मुद्दों पर खुली चर्चा करना है. यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा के मौसम से पहले आयोजित किया जाता है और छात्रों और अन्य हितधारकों द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने में मदद करता है. पिछले साल का आठवां एडिशन 10 फरवरी 2025 को आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया. इस इंटरैक्टिव सेशन में 245 देशों के स्टूडेंट्स, 153 देशों के टीचर्स और 149 देशों के पेरेंट्स ने भाग लिया था.
PPC की शुरुआत 2018 में हुई थी, जब पहले एडिशन में मात्र 22,000 प्रतिभागी शामिल थे. तब से यह कार्यक्रम लगातार बढ़ता रहा है और अब यह करोड़ों प्रतिभागियों के लिए एक भरोसेमंद मंच बन चुका है, जो शिक्षा और परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देता है.
Virat Kohli Misses 85th Century: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए…
Smartphones and privacy: फोन आपकी सभी बातें सुनता है, जो भी आप बातें करते हैं,…
Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन…
Amrish Puri Biography: अमरीश पुरी बॉलीवुड के उन चुनिंदा और मशहूर खलनायकों में से एक…
Brain Games and Activities for Kids: ये सच है कि, छोटे बच्चों के लिए कोई…
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर वे नौकरी छोड़ देते हैं,…