होम / यूपी उपचुनाव : नौ बजे तक मैनपुरी में 7.08, खतौली में 6.90, रामपुर में 3.97 फीसद मतदान

यूपी उपचुनाव : नौ बजे तक मैनपुरी में 7.08, खतौली में 6.90, रामपुर में 3.97 फीसद मतदान

Rizwana • LAST UPDATED : December 5, 2022, 12:16 pm IST

(इंडिया न्यूज़): यूपी की मैनपुरी में लोकसभा तथा रामपुर और खतौली में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नौ बजे तक मैनपुरी में 7.08, खतौली में 6.90 और रामपुर में 3.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल व रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान ने चुनाव में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

मतदान के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन मनमानी कर रहा है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि पर्याप्त रूप से ड्यूटी के लिए तैनाती की जाए, लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया क्योंकि उनके पास यादव उपनाम था। वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं, सभी सपा को वोट देते हैं।

रामपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता आजम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।

रामपुर में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी है। सुबह नौ बजे तक 3.97 फीसदी मतदान हुआ है। रामपुर के हामिद इंटर कॉलेज कुछ बूथों पर सन्नाट पसरा नजर आया। हालांकि रामपुर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। पारा 10 डिग्री के करीब है। इसके बाद भी मतदाताओं में मतदान का जोश देखने को नहीं मिल रहा है।

रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी सीमा नकवी ने मतदान किया। रामपुर में निर्वाचन कार्यों की कंट्रोल रूम के कर्मचारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुस्लिम बहुल इलाके में लोगों के वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर 17,46,895 कुल मतदाता मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 3,88,994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की है। वहीं खतौली में 3.16 लाख मतदाता वोट की चोट करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

अपनी सक्सेस पर Taapsee Pannu ने तोड़ी चुप्पी, कड़ी मेहनत को दिया श्रेय -Indianews
Prajwal Revanna Video: देश छोड़कर क्यों भाग गए एचडी देवेगौड़ा के पोते सांसद प्रज्जवल रेवन्ना! यहां जानें पूरा मामला-Indianews
फिल्मों में अपने किरदारों पर क्या बोल गई Nayanthara, महिला सशक्तिकरण पर कही ये बात- Indianews
America: अमेरिका में नहीं थम रहा फिलिस्तीन समर्थी विरोध प्रदर्शन, व्हाइटहाउस के सामने लगे ये नारे-Indianews
UP Crime: देवर ने किया रेप, पति ने कहा अब तुम मेरी भाभी हो; भाई के साथ मिल पत्नी की हत्या की कोशिश- indianews
जापान में Rakshit Shetty के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज़ होगी 777 Charlie -Indianews
Irrfan Khan की बरसी से कुछ दिन पहले भावुक हुए बाबिल खान, पोस्ट में लिखी ये बात -Indianews
ADVERTISEMENT