इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता 28 अगस्त 2022 को शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में इस ग्रैंड वेडिंग के लिए कपल ने 26 अगस्त को शहर में अपनी प्री-वेडिंग पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखा गया। वहीं बता दें कि पार्टी में बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के संग शामिल हुई थीं। अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका-अर्जुन को एक साथ डांस करते देखा जा सकता है। दोनों ने ‘छैय्या छैय्या’ गाने पर शानदार डांस करते हुए खूब मस्ती की।
फैशन डिजाइनर कुणाल रावल की शादी में अर्जुन कपूर संग ‘छैय्या छैय्या’ गाने पर खूब नाचीं मलाइका अरोड़ा, देखें वीडियो
Malaika Arora
बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में मलाइका को एक खूबसूरत ह्वाइट लहंगे में देख सकते हैं, जबकि अर्जुन कपूर आॅल-ब्लैक में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिनों को एक दूसरे के संग रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही हैं। दोनों फैंस को रिलेशनशिप गोल्स देते हुए अक्सर नजर आते हैं। आपको बता दें कि बी टाउन में चर्चित कपल में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के लिए साल हर पल बेहद ही खास रहा है। दोनों को अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर देखा जाता है।
आपको बता दें कि इस पार्टी में मलाइका-अर्जुन के अलावा वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और कई अन्य सितारे भी शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल और अप्रिता की शादी 28 अगस्त, 2022 को मुंबई के ताजमहल पैलेस में होगी. यह एक शादी बेहद प्राइवेट होगी, जिसमें सिर्फ कपल की फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। वहीं बता दें कि कुणाल और अर्पिता ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले 10 साल तक डेट किया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.