यह कहानी संगीत की दुनिया की है, जिसने बिना किसी सोशल मीडिया के पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया था. आज से लगभग 28 साल पहले एक ऐसा गाना आया जिसने इतिहास रच दिया.
bollywood
Superhit Album :आज के समय में किसी गाने की सफलता का अंदाजा यूट्यूब (YouTube) के व्यूज या इंस्टाग्राम (Instagram) की रील से लगाया जाता है. लेकिन आज से लगभग 28 साल पहले, 1996-97 में ऐसा कुछ भी नहीं था. उस दौर में अल्ताफ राजा नाम के एक गायक ने अपनी आवाज से पूरे देश को दीवाना बना दिया था. हैरान करने वाली बात यह है कि अल्ताफ राजा स्कूल में 9वीं क्लास में फेल हो गए थे, लेकिन अपनी गायकी के दम पर वह संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए थे.
उस जमाने में न तो गाने डाउनलोड करने की सुविधा थी और न ही इंटरनेट था. लोग गाने सुनने के लिए दुकानों से ऑडियो कैसेट (Cassettes) खरीदा करते थे. वीनस कंपनी के जरिए रिलीज हुए अल्ताफ राजा के एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ ने उस दौर में इतिहास रच दिया था. इस अकेले एल्बम की 20 लाख से ज्यादा ओरिजिनल ऑडियो कैसेट बिकी थी, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड था. हर गली, मोहल्ले और शादी ब्याह में बस इसी गाने की गूंज सुनाई देती थी.
इस गाने की सबसे बड़ी खासियत इसकी सादगी थी. इसके बोल इतने आसान थे कि हर आम आदमी इसे आसानी से गुनगुना सकता था. अल्ताफ राजा का गाने का अंदाज भी बहुत अलग था. गाने के बीच में उनका शायरी बोलना लोगों के दिल को सीधे छू जाता था. यही वजह थी कि यह गाना बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था. लोग इस गाने की कैसेट खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगाते थे.
अल्ताफ राजा की यह सफलता हमें सिखाती है कि कामयाबी के लिए सिर्फ किताबी डिग्री ही काफी नहीं होती. जो इंसान पढ़ाई में पीछे रह गया था, उसने अपनी कला और मेहनत से वह मुकाम हासिल किया जो पढ़े लिखे लोग भी नहीं कर पाते. उनका यह गाना आज भी जब कहीं बजता है, तो लोगों को 90 के दशक की यादें ताजा हो जाती है. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उस दौर के लोगों की एक खूबसूरत भावना बन चुका है.
Indian Army Success Story: ऊंचे सपने, सच्ची मेहनत और अटूट हौसलों के साथ लेफ्टिनेंट राहुल…
17 जनवरी को बांग्लादेश और भारत के बीच अंडर 19 वनडे विश्व कप 2026 में…
मिनीषा लांबा की जिंदगी से जुड़े तीन बड़े किस्से जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा…
इंदौर में कोहली और गंभीर के बीच जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया! क्या…
बिहार के एक उभरते हुए Startup ‘माइनस डिग्री’ ने वहनीयता (Sustainability) और नवाचार (Innovation) की…
फिल्म बॉर्डर-2 23 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में एक्टर गुनीत संधू ने सनी देओल…