Hindi News / Live Update / Adipurush First Look Release Date

Prabhas Starrer Adipurush 10 अप्रैल को आएगा फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्विटर पर ट्रेंड हुई 'आदिपुरुष'

इंडिया न्यूज, मुंबई: Prabhas Starrer Adipurush: बाहुबली सुपर स्टार प्रभास हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बता दें कि हाल ही में प्रभास की राधे श्याम रिलीज हुई थी। वहीं अब प्रभास अपनी अपकमिंग मूवी आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल ट्विटर पर लगतार आदिपुरुष की ट्रेंडिंग हो (Adipurush Trended On […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Prabhas Starrer Adipurush: बाहुबली सुपर स्टार प्रभास हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बता दें कि हाल ही में प्रभास की राधे श्याम रिलीज हुई थी। वहीं अब प्रभास अपनी अपकमिंग मूवी आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल ट्विटर पर लगतार आदिपुरुष की ट्रेंडिंग हो (Adipurush Trended On Twitter) रहा है और इसका कारण ये है कि 10 अप्रैल को प्रभास स्टारर आदिपुरुष का (Adipurush First Look) फर्स्ट लुक सामने आने वाला है। इसी के चलते फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। एक फैन ने प्रभास की एक फैन मेड तस्वीर साझा की है और लिखा है कि, फिल्म के फर्स्ट लुक इंतजार है।

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है, ”द्रविड़ालस ने जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली #आदिपुरुष के लिए अपने आंसू और रोना को बचाने का अनुरोध किया। यदि #आरआरआर एक ट्रेलर है, तो आदिपुरुष #रामायण पर आधारित मुख्य चित्र होने जा रहा है, जिसमें 500 करोड़ का बजट हिंदी, तेलुगु में जारी किया जाएगा। , तमिल, मलयालम, कन्नड़ आदि।” इस तरह से लोग लगातार इसपर ट्वीट कर रहे हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Adipurush

प्रभास की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि फिल्म रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सीता के किरदार में होंगे। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान इस फिल्म में निगेटिव रोल में होंगे और रावण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। प्रभास एक शानदार कलाकार हैं और अक्सर अपनी फिल्मों से धमाका करते हैं।

Read More: Hindi Remake Of Joseph सनी देओल स्टारर फिल्म की इस दिन से शुरु होगी शूटिंग

Read More: RRR Box Office Collection 4th Day हिंदी बेल्ट में फिल्म ने की इतनी कमाई

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

AdipurushPrabhas
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue