Akshay Kumar Niece: मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की भतीजी नाओमिका की तस्वीरें इस समय चर्चा का विषय हैं, उनकी खूबसूरती देख फैंस उन्हें अगला सुपरस्टार बता रहे हैं।
naomika saran
Naomika Saran: अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा को तो हर किसी ने ही देखा होगा। लेकिन क्या आपने एक नजर अक्षय की भतीजी को देखा है। आज हम आपको इस खबर में एक्टर की भतीजी से मिलवाने जा रहे हैं। जो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। देखने में ये इतनी खूबसूरत है कि सोशल मीडिया पर इनकी वजह से माहौल गर्म गर्म रहता है। चलिए आज हम आपको खिलाड़ी की बेटी से मिलवाते हैं।
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी की। दरअसल, उनका नाम नाओमिका सरन है।नाओमिका सरन का नाम तब चर्चाओं का हिस्सा बना जब वो अपनी सुपरस्टार दादी डिंपल कपाड़िया के साथ एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी। इस दौरान यूजर्स नाओमिका के लुक और खूबसूरती पर फिदा हो गए। उनकी कुछ तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं।नाओमिका की उम्र सिर्फ़ 20 साल है, लेकिन वो स्टाइल और खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं।
नाओमिका की तस्वीरें इस बात का सबूत दे रही हैं, जिन्हें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। नाओमिका के लुक को देखकर कुछ यूजर्स उन्हें आने वाली सुपरस्टार तक कह देते हैं। उनका यह भी कहना है कि वह बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स में सबसे खूबसूरत हैं। बता दें कि नाओमिका अपने कजिन यानी अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।
सेना के हाथ नेपाल की कमान, आपे से बाहर हुए Gen Z, PM-राष्ट्रपति आवास तक फूंक डाला
Royal Udaipur Nupur Stebin Wedding: खूबसूरत शहर उदयपुर में नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन…
Raj Thackeray Statement On Hindi: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार…
Meeruth Case: मामला मेरठ जिले का है. यहां में एक दलित महिला की हत्या करके…
Sonal Chauhan Latest Video: अभिनेत्री सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने एक बार फिर साबित कर…
Pak Drone Near Border: सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में LOC के पास एक बार फिर…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आज 12 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB W) और…