ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

BY: Prachi • LAST UPDATED : January 29, 2022, 12:24 pm IST
ADVERTISEMENT
Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Bachchan Pandey

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोेजेक्टस में बिजी है। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की रिलीज का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म पहले 18 मार्च 2022 को रिलीज होने वाली है। होली के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से फैंस के साथ-साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी काफी सारी उम्मीदें हैं। फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट लीक हो गई है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर (Trailer Release) 9 फरवरी 2022 के दिन रिलीज होगा।

Also Read: Bachchan Pandey New Posters Release अक्षय कुमार स्टारर मूवी होली के मौके पर रिलीज होगी

(Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey) 18 मार्च 2022 के दिन ही रणबीर कपूर की शमशेरा रिलीज होगी

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि बच्चन पांडे की टीम ने अक्षय कुमार के फैंस को 9 फरवरी 2022 के दिन सरप्राइज देने का प्लान बनाया है। मेकर्स चाहते हैं कि बच्चन पांडे की रिलीज डेट से एक महीना पहले दर्शकों के सामने ट्रेलर रिलीज किया जाए। फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, और ड्रामा का मिक्सचर होगा।

फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनॉन, अरशद वारसी, स्नेहल डाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। बताते चलें कि 18 मार्च 2022 के दिन ही बॉक्स आॅफिस पर रणबीर कपूर की शमशेरा रिलीज होगी। यशराज बैनर की इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

Read More: Alia Bhatt Starrer Gangubai Kathiawadi New Release Date Announced ‘जयेशभाई’ से क्लेश होगी ‘गंगूबाई’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

akshay kumarBachchan Pandey

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT