Hindi News / Entertainment / Ar Rahmans Live Concert Was Stopped By Pune Police Midway Singer Shared The Video And Reacted

एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट को बीच में ही पुणे पुलिस ने करवा दिया था बंद, अब सिंगर ने वीडियो शेयर कर दिया रिएक्शन

India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman Reaction on Live Concert Stopped by Police, मुंबई: ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) अपनी कमाल की गायकी के लिए जाने जाते है। लेकिन हाल ही में एआर रहमान तब सुर्खियों में आ गए, जब पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस ने सिंगर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman Reaction on Live Concert Stopped by Police, मुंबई: ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) अपनी कमाल की गायकी के लिए जाने जाते है। लेकिन हाल ही में एआर रहमान तब सुर्खियों में आ गए, जब पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस ने सिंगर को गाना गाने से रोक दिया और स्टेज पर चढ़कर कॉन्सर्ट को बंद करवा दिया। जी हां, अब पुलिस के इस कदम पर एआर रहमान ने रिएक्ट किया है। बता दें कि सिंगर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुणे कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एआर रहमान अपने साथी सिंगर्स से साथ परफॉर्म करते नजर आ रहें हैं।

एआर रहमान ने पुणे पुलिस का किया धन्यवाद

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच शो में ही मंच पर पुलिस अधिकारी आ धमकते हैं और एआर रहमान को कॉन्सर्ट बंद करने के लिए कह देते हैं। इस वीडियो में पुलिस के आने के बाद एआर रहमान फैंस से कहते हैं, “धन्यवाद पुणे फॉर ऑल द लव एंड यूफोरिया।”

T-Series के मालिक की बहू के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान हुई इतनी बुरी हालत! फैंस संग बांटा दर्द

AR Rahman Reaction on Live Concert Stopped by Police.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एआर रहमान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “क्या कल हमने स्टेज पर एक रॉकस्टार मूमेंट एक्सपीरियंस किया? हां, हमने किया। हम फैंस के इस प्यार से अभिभूत हैं और हम भी आप सभी को और अधिक देना चाहते हैं। पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया। यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी का एक छोटा सा टुकड़ा है।”

बता दें कि एआर रहमान के इस शो के लिए रात 10 बजे के बाद प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली गई थी, जिसकी वजह से पुलिस ने कॉन्सर्ट को बीच में ही बंद करवा दिया था।

इस मामले पर पुलिस ने दिया था ये बयान

इस मामले को लेकर पुणे पुलिस के एक अधिकारी की तरफ से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा, “एआर रहमान अपना आखिरी गाना गा रहे थे और गाते समय उन्हें ये पता ही नहीं चला कि रात के 10 बज चुके थे। इसलिए हमारे पुलिस अधिकारी जो कार्यक्रम स्पॉट थे, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार समय सीमा को लेकर अवगत कराया। इसके बाद सिंगर ने गाना बंद कर दिया।”

Tags:

AR RahmanBollywood GossipsBollywood NewsBollywood News 2023BOLLYWOOD NEWS IN HINDILatest Bollywood News in HindiMumbai PolicePUNE POLICE
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue