Hindi News / Entertainment / Awarapan 2 Emraan Hashmi Gave A Big Surprise To Fans On His Birthday Sequel Of Awarapan 2 Announced After 18 Years Glimpse Of Old Film Seen In Teaser

Awarapan 2: बर्थडे पर इमरान हाशमी ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, ‘आवारापन 2’ के सीक्वल का 18 साल बाद ऐलान, टीजर में दिखी पुरानी फिल्म की झलक

Awarapan 2: आज 24 मार्च को इमरान हाशमी अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर इमरान हाशमी ने 2007 में आई अपनी फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल की घोषणा की है, जिसका नाम 'आवारापन 2' है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Awarapan 2: आज 24 मार्च को इमरान हाशमी अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर इमरान ने फैन्स को एक बड़ा गिफ्ट देकर गदगद कर दिया है। दरअसल, इमरान हाशमी ने 2007 में आई अपनी फिल्म ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की है, जिसका नाम ‘आवारापन 2’ है। इस फिल्म में श्रेया सरन और मृणालिनी शर्मा भी थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने एक कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है और ‘आवारापन’ के गाने आज भी दर्शकों को पसंद आते हैं।

पहली फिल्म के सीन टीजर में आये नजर

इमरान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आवारापन के कुछ सीन हैं और अंत में दिखाया गया है कि उनका किरदार जाग जाता है। ‘आवारापन’ के अंत में एक्टर के किरदार शिवम की मौत हो जाती है और इससे दर्शक सोच में पड़ गए हैं कि क्या वह जिंदा रहेगा या सीक्वल को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कहानी आगे बढ़ेगी या आवारापन 2 पहले पार्ट का सीक्वल होगा।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Awarapan 2

‘तुझे नहीं छोडूंगा’…,ये कह कर प्राइवेट पार्ट छूने लगे दरिंदे, हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों ने दिखाई हैवानियत, वीडियो हुआ वायरल

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म अगले साल यानी 2026 में 3 अप्रैल को रिलीज होगी। एक्टर इमरान खान ने सोशल मीडिया पर सीक्वल की घोषणा की, जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बस मुझे कुछ और डर जिंदा रख… आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।’

कौन होंगी लीड एक्ट्रेस?

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल ही इमरान और श्रिया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई सीरीज शोटाइम में साथ नजर आए थे। हालांकि वे एक-दूसरे के साथ नहीं थे, लेकिन साथ में कई सीन थे और शो में उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हुए थे। आवारापन 2 में इमरान खान लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन मेकर्स ने अभी लीड एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की है।

Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार ने ‘सफेद राक्षसों’ को दी ऐसी गाली…वीडियो में दिखाया कैसे गिद्धों को खिलाई 1000 मासूमों की लाशें

Tags:

Awarapan 2
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue