Spanish Women Dance In Bhojpuri Geet: बिहार में आरा के सिंगही स्थित मां सरस्वती पूजा पंडाल में महौल तब बना, जब स्पेन से भारत घूमने आई एक महिला पर्यटक भोजपुरी भक्ति संगीत पर उठकर नाचने लगी. मां सरस्वती की पूजा के दौरान स्पेन महिला मेहमान का डांस ने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया और उस दौरान यह आकर्षण का केंद्र बन गया
भोजपुरी गीतों पर खूद को नाचने से नहीं रोक पाई स्पेन महिला मेहमान
मां सरस्वती की पूजा पंडाल में ढोल, झाल और पारंपरिक भोजपुरी गीतों के बीच विदेशी स्पेन महिला मेहमान खुद को रोक नहीं पाई और डांस करते हुए भक्ति में झूमने लगी और मगन हो गई. उनके साथ आई दो अन्य विदेशी महिलाएं भी भोजपुरी गितों की ताल से ताल मिलाकर नाचती नजर आई और इस दौरान पूजा के पंडाल में जबरदस्त उत्सव का माहौल और भी ज्यादा बढ़गया
भोजपुरी संस्कृति को मिल रही है वैश्विक पहचान
मां सरस्वती की पूजा पंडाल में छोटे-छोटे बच्चे भी उन विदेशी मेहमानों के साथ नाचने और धूम मचाने लगे. विदेशी पर्यटकों के साथ बच्चों की साझेदारी ने पंडाल का माहौल और उत्साह भरा कर दिया और मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आई. मां सरस्वती की पूजा के दौरान पूरा माहौल आनंदमय हो गया. स्पेन महिला मेहमानों का यह डांस वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की भोजपुरी गितों की पॉपुलैरिटी देश तक ही नहीं विदेशो तक पहुंची है.विदेशी लोग भी भोजपुरी गितों को पसंद करने लगे हैं.
भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतिक है.
मां सरस्वती की पूजा पंडाल में मौजूद स्थानीय लोगों काकहना है कि यह दृश्य बताता है कि भोजपुरी संस्कृति और भारतीय भक्ति परंपरा की लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ती है. स्पेन से आई महिला पर्यटक ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतिक है.