Spanish Women Dance In Bhojpuri Song: बिहार की सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल में आई एक स्पेन महिला मेहमान ने किया भोजपुरी भक्ति गीतों पर जमकर डांस, लोग हुए हैरान, रिकॉर्ड करने लगे वीडियो
Spanish Women Dance In Bhojpuri Geet
Spanish Women Dance In Bhojpuri Geet: बिहार में आरा के सिंगही स्थित मां सरस्वती पूजा पंडाल में महौल तब बना, जब स्पेन से भारत घूमने आई एक महिला पर्यटक भोजपुरी भक्ति संगीत पर उठकर नाचने लगी. मां सरस्वती की पूजा के दौरान स्पेन महिला मेहमान का डांस ने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया और उस दौरान यह आकर्षण का केंद्र बन गया
मां सरस्वती की पूजा पंडाल में ढोल, झाल और पारंपरिक भोजपुरी गीतों के बीच विदेशी स्पेन महिला मेहमान खुद को रोक नहीं पाई और डांस करते हुए भक्ति में झूमने लगी और मगन हो गई. उनके साथ आई दो अन्य विदेशी महिलाएं भी भोजपुरी गितों की ताल से ताल मिलाकर नाचती नजर आई और इस दौरान पूजा के पंडाल में जबरदस्त उत्सव का माहौल और भी ज्यादा बढ़गया
मां सरस्वती की पूजा पंडाल में छोटे-छोटे बच्चे भी उन विदेशी मेहमानों के साथ नाचने और धूम मचाने लगे. विदेशी पर्यटकों के साथ बच्चों की साझेदारी ने पंडाल का माहौल और उत्साह भरा कर दिया और मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आई. मां सरस्वती की पूजा के दौरान पूरा माहौल आनंदमय हो गया. स्पेन महिला मेहमानों का यह डांस वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की भोजपुरी गितों की पॉपुलैरिटी देश तक ही नहीं विदेशो तक पहुंची है.विदेशी लोग भी भोजपुरी गितों को पसंद करने लगे हैं.
मां सरस्वती की पूजा पंडाल में मौजूद स्थानीय लोगों काकहना है कि यह दृश्य बताता है कि भोजपुरी संस्कृति और भारतीय भक्ति परंपरा की लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ती है. स्पेन से आई महिला पर्यटक ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतिक है.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…